Amanatullah Khan Case: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर सियासत जारी है और आप लगातार अमानतुल्लाह खान का बचाव कर रही है. इस बीच अमानतुल्लाह खान के मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थक जामिया नगर में उनके आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो 16 सितंबर का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थक धक्का-मुक्की कर रहे हैं. आपको बता दें कि एसीबी को विशेष सीबीआई कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान की चार दिन की रिमांड दी है. इससे पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड के फंड का दुरुपयोग करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को ही अमानतुल्लाह के दो करीबियों के ठिकानों से 24 लाख रुपए कैश और दो पिस्टल बरामद की गई थी. इनमें एक पिस्टल विदेशी है, जिसका लाइसेंस नहीं है.
ये भी पढ़ें- Delhi: पैदल चलने वालों के लिए नहीं है सुरक्षित, सड़क दुर्घटना में पिछले साल सबसे ज्यादा हुई मौत- रिपोर्ट
आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और दूसरी अनियमितता का आरोप है. एसीबी का कहना है कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया. आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अमानतुल्ला खान ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया है. इसके साथ ही अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है. एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को अमानतुल्लाह खान को नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi News: जेल से बाहर आते ही फिर शुरू की चोरी, मोबाइल स्नैचिंग के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार