Delhi News: दिल्ली के ओखला (Okhla) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के बाद अमानतुल्ला खान ने कहा है कि मेरे घर पर ईडी ने रेड की. 12 घंटे तक मेरे पूरे घर की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं. मेरे घर में पहले भी एसीबी ने जांच की थी, तब भी उनको कुछ नहीं मिला था, अब भी उनको कुछ नहीं मिला. वे मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और रसीद मुझे वे देकर गए हैं.


गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी ली. ईडी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि एजेंसी के अधिकारियों ने अमानतुल्ला खान से जुड़े परिसरों में तलाशी ली. सूत्र ने कहा कि एजेंसी की कार्रवाई वक्फ बोर्ड मामले के संबंध में थी. हालांकि, अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे रहे.



एसीबी ने किया था अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार 


ईडी की यह कार्रवाई सीबीआई और दिल्ली सरकार की एसीबी की ओर से वक्फ बोर्ड में मामला दर्ज करने के बाद हुई. एसीबी ने पिछले साल सितंबर में आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई ईडी की ओर से  कथित शराब घोटाला मामले में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पिछले बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है.


ईडी की हिरासत में हैं संजय सिंह


आप सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल संजय सिंह ईडी की हिरासत में हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को 13 अक्टूबर तक संजय सिंह की हिरासत दी है. इससे पहले कोर्ट ने बीते 5 अक्टूबर को पांच दिनों यानी 10 अक्टूबर तक की हिरासत दी थी. फिर 10 अक्टूबर को तीन दिनों के लिए हिरासत बढ़ा दी.


ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan से मिलने के बाद CM केजरीवाल बोले- 'हमें खत्म करना चाहते हैं PM, चला रहे फर्जी केस'