Amanatullah khan News: अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया बोले- 'तोड़ दो, जो टूटे और दबे...'
Amantullah Khan ED Raid: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने सोमवार की सुबह दावा किया कि उनके घर पर ईडी ने रेड की है. इसपर आन नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है.
![Amanatullah khan News: अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया बोले- 'तोड़ दो, जो टूटे और दबे...' Amanatullah Khan ED Raid Claimed AAP Leader Manish Sisodia Reaction Attacks On BJP Amanatullah khan News: अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया बोले- 'तोड़ दो, जो टूटे और दबे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/d6f4518ee2561f565a05b8f206f212491725244838583645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amantullah Khan ED Raid News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार की सुबह दावा किया कि उनके घर पर ईडी ने रेड की है और उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. इस पर आप नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि ईडी का बस यही काम रह गया है. बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो.
'ये तानाशाही कब तक?'
इससे पहले सोमवार को सुबह होते ही ओखला विधानसभा सीट से आप विधायक अमानतुल्ला खान ने एक्स पोस्ट कर लिखा, "सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है. मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?"
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया यह बयान ओखला से पार्टी विधायक अमानतुल्लाह के आवास पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की रेड के बाद आया है.
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
'मेरी सास का ऑपरेशन हुआ है'
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ईडी की रेड का एक वीडियो भी एक्स पोस्ट किया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ईडी के अधिकारी उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं. अमानतुल्लाह खान उनसे कह रहे हैं, ”मैंने आपसे चार सप्ताह का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे गिरफ्तार करने के लिए आ गए”. इसके जवाब में अफसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको गिरफ्तार करने आए हैं.”
कैलाश गहलोत ने तिहाड़ जेल का किया दौरा, कहा- 'सुधार और कैदी कल्याण केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)