दिल्ली में नगर निगम के बुलडोजर अभियान को लेकर आप विधायक अमानतुल्‍लाह खान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए आप विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है. BJP जहां भी गरीबों के घर तोड़ने जाएगी, वहीं AAP के विधायक और कार्यकर्ता पहुंचेंगे. अगर गरीबों का घर टूटने से बचाने के लिए गिरफ्तारी भी देनी पड़ी तो AAP के विधायक गिरफ्तारी देने को तैयार हैं.


वहीं जब मीडिया ने आप विधायक से पूछा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग में क्या फैसला हुआ तो उन्होंने कहा कि जहां बुलडोजर चलेगा, आम आदमी का या किसी गरीब  का मकान तोड़ने जायेंगे तो हम उसे रोकेंगे. अगर पुलिस कार्यवाही करती है, हमें जेल भी भेजती है तो हम सब जेल जाने को तैयार है. एमसीडी के अधिकारी सभी कालोनियों को तोड़ना चाहते हैं ये लोग लेकिन हम इनको इसमें कामयाब नहीं होने देंगे किसी भी हालात में. 


वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आप विधायक सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं. इस पर AAP विधायक ने कहा कि गरीब का मकान तोड़ना अगर सरकारी काम है और उसे तोड़ने से बचाना सरकारी काम में बाधा है तो ये काम हम बार-बार करेंगे. दिल्ली पुलिस हमें अगर बीसी (बेड करेक्टर) भी घोषित करते हैं तो भी हमें कोई दिक्कत नहीं हम जेल भी जाने को तैयार हैं. इसके साथ ही बीजेपी के आरोप रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण दे रही है आप पार्टी पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ये रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की बात करते हैं तो पुलिस उनके पास है क्यों नहीं लिस्ट बनाते और उनको पकड़ते हैं ये लोग. दिल्ली में जितने भी मकान अभी तक टूटे है वो क्या रोहिंग्या या बांग्लादेशी के थे? सब दिल्ली वालों के मकान थे. इनके पास पुलिस है तो इन्होंने  उन लोगों को बसने ही क्यों दिया दिल्ली में ये झूठ बोलते है. 


https://twitter.com/KhanAmanatullah/status/1526097683168960513?s=20&t=NuTbia_sFnbU0GhXu4eLDA


Delhi News: केजरीवाल को BJP ने बताया 'मूर्ख', दिल्ली के 63 लाख घरों पर बुलडोजर चलाने के आरोप पर दिया जवाब


100 बार जेल जाने को तैयार हूं- अमानतुल्लाह खान


इसके साथ ही जब मीडिया ने कहा कि क्या एक बार गिरफ्तारी के बाद अमानतुल्लाह खान दुबारा बुलडोजर रोकने जायेंगे. इस बात पर आप विधायक ने कहा कि बिल्कुल खड़ा मिलूंगा और भी मजबूती से लड़ूंगा. मैं 100 बार जेल जाने को तैयार हूं, किसी गरीब का घर नहीं टूटने दूंगा.  


Delhi News: केजरीवाल का बड़ा आरोप, 63 लाख लोगों की दुकानों-मकानों पर Bulldozer चला सकती है BJP