Amanatullah Khan: बेटे का वीडियो वायरल होने पर AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बोले, 'SHO के खिलाफ...'
Amanatullah Khan News: ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के मुताबिक एसएचओ नरपाल सिंह ने जान बूझकर बेटे से बहस का वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करा दिया. उसने मेरे बेटे की इमेज खराब करने की कोशिश की है.

Amanatullah Khan AAP: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को अपना पक्ष रखा. उन्होंने एबीपी न्यूज से इस मसले पर बातचीत में कहा कि ये सही है कि गुरुवार को जिस समय यह घटना घटी, उस समय मेरे बेटे ने मुझे फोन किया था. उस समय मैं, एक मीटिंग व्यस्त था.
उन्होंने कहा, "मोबाइल फोन पर बेटे ने बताया कि बाइक पर आम आदमी पार्टी का झंडा लगा होने की वजह से पुलिस वालों ने मुझे जान बूझकर रोका है. यही किसी और पार्टी का झंडा लगा होता तो शायद वह नहीं रोकता."
इस पर अमानतुल्लाह खान ने कहा, "जामिया नगर का एसएचओ नरपाल सिंह बेहद बदतमीज आदमी है. वह जिस लैंग्वेज का इस्तेमाल कर रहा था, वह बेहद खराब थी. मेरा बेटा बहुत प्यार से बात कर रहा था. एसएचओ यहां के माहौल को खराब करना चाहता है. वह कह रहा था कि वो मेरे बेटे को नहीं जानता. जबकि उसे पता है कि जिससे उसका विवाद हुआ, वो मेरा बेटा है."
उन्होंने कहा, ."एसएचओ नरपाल सिंह ने जान बूझकर इस मसले पर बेटे से बहस का वीडियो रिकॉर्डिंग किया और उसे वायरल करा दिया. मैं, उस पर मुकदमा दर्ज करूंगा. उसने मेरे बेटे की इमेज खराब करने की कोशिश की है."
'नरपाल सिंह SHO नहीं बदमाश है'
एसएचओ ऐसा किसके इशारे पर कर रहा है? इसके जवाब में अमानतुल्लाह खान ने कहा,."बेटे का फोन आने के बाद मैंने एसएचओ से कहा कि ठीक है, इनको बाइक दे दो, लेकिन जिस लैंग्वेज का इस्तेमाल उसने किया, उससे साफ लग रहा था था कि वो यह बताना चाह रहा है कि वो एसएचओ नहीं बदमाश है.."
'वोटों का बंटवारा कराना चाहते हैं बीजेपी वाले'
अमानतुल्लाह खान ने एबीपी न्यूज को बताया, ."ओखला सीट से मेरा मुकाबला बीजेपी से है. बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी हमारे सामने चुनाव लड़ रहा है. दो ढाई वार्ड में मनीष चौधरी चुनाव लड़ता है.."
'बीजेपी जीती तो कम्युनल माहौल बनेगा'
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ओखला में बीजेपी हमारे वोटों को बंटवाने का काम कर रही है. बीजेपी की दिल्ली में सरकार नहीं बन रही है. बीजेपी प्रत्याशी का यहां से विधायक बनना ओखला इलाके के लिए सही नहीं होगा. हमसे आमने-सामने बीजेपी कभी लड़ नहीं सकती, इसलिए पीछे से वार करवा रही है. बीजेपी अगर आएगी तो भाईचारा खत्म होगा और क्षेत्र का कम्युनल माहौल बनेगा.
'6 महीने में सारा का करवा दूंगा'
आप विधायक के मुताबिक बीजेपी वालों ने साल 2022 में मुझे गिरफ्तार कराकर सब कुछ तबाह कर दिया. वे लोग इलाके में डिमोलिशन कराना चाहते थे. मैं वहां गया तो मुझ पर मुकदमे दर्ज करा दिए. मेरे खिलाफ अलग-अलग स्टेट में एफआईआर दर्ज करवाई गई. अगर कोरोना के बाद 3 साल मुझे मिले होते तो मैं इलाके को चमका देता.
उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मुझे 5 साल फिर मिलेगा, लेकिन मैं 6 महीने में सभी इनकंप्लीट काम पूरे करा दूंगा. मैंने 1000 से ज्यादा सड़के और गालियां बनावाई है, जो बचा है वह करा दूंगा. ओखला इलाके में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी भी इलाके में मैं उठा रहा हूं. इलाके से कूड़ा उठवा रहा हूं।
ओवैसी की चुनौती पर दिया ये जवाब
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा ओखला में काम न कराने और अरविंद केजरीवाल को चुनौती देने को लेकर अमानतुल्ला खान ने कहा कि उनके पास तो बड़ा पैसा है. व्हाइट में हजारों करोड़ रूपये दिखाते हैं. वह जेल क्यों नहीं जाते? मैं चुनाव लड़ रहा हूं. आवाम के बीच में हूं. आवाम के बीच में रहा हूं. बहुत मोहब्बत से रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे सामने है. वह किसी भी हद तक जा सकती है. यह चुनाव आसान नहीं है.
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, 'मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

