Amanatullah Raid Case: अमानतुल्ला खान से जुड़े 5 और लोगों को ACB ने भेजा नोटिस, हामिद को लेकर किया ये बड़ा दावा
Amanatullah Raid: एसीबी ने अमानतुल्ला खान से जुड़े 5 और लोगों को नोटिस जारी किया है. साथ ही रिमांड पर लिए गए हामिद को लेकर बड़ा दावा किया है.
Amanatullah Khan News: एसीबी ने अमानतुल्ला खान से जुड़े 5 और लोगों को नोटिस जारी किया जिनमें 2 वक्फ बोर्ड से जुड़े हुए हैं और तीन बिज़नेस मैन हैं जिनसे अमानतुल्ला खान की फाइनेंसियल डील हुई थी. एसीबी ने अमानतुल्ला खान और हामिद को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की है. हामिद को भी एसीबी ने रिमांड पर लिया हुआ है. हामिद के पास से ही 12 लाख कैश और एक पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसको लेकर एसीबी ने दावा था कि हामिद ने ये कबूल किया है कि ये कैश और पिस्तौल अमानतुल्ला खान की ही है.
अभी एसीबी अमानतुल्ला खान को दिल्ली से बाहर लेकर नहीं जा पाई है, एसीबी को अमानतुल्ला को बिहार, उत्तराखंड, तेलंगाना, गुजरात और उत्तर प्रदेश जांच के लिए लेकर जाना था.
आप विधायक अमानतुल्ला खान पर हैं ये आरोप
आप विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है. आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और दूसरी अनियमितता का आरोप है. एसीबी का कहना है कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया.
आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अमानतुल्ला खान ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया है. इसके साथ ही अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर दिया है. एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को अमानतुल्लाह खान को नोटिस जारी किया था.
अमानतुल्लाह खान के केस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें विधायक के समर्थक उनके आवास पर छापेमारी के दौरान एसीबी के अधिकारी के साथ मारपीट करते दिखाई दिए थे. इस मामले में अब चार आरोपियों के एसीबी की छापेमारी पार्टी में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली में महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, DCW ने दिल्ली सरकार को भेजी रिपोर्ट
Delhi News: दिल्ली में गलत वाटर मीटर रीडिंग पर सरकार सख्त, गड़बड़ी पाए जाने पर दर्ज होगी FIR