Amar Jawan Jyoti News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  स्थित इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय करने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सरकार को 'परंपरा' का सम्मान करना चाहिए था.


कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका ने कहा- 'हमारी परंपरा थी कि 'अमर जवान ज्योति' कभी नहीं बुझेगी. इसका सम्मान किया जाना चाहिए था.' उन्होंने कहा 'क्यों अमर जवान ज्योति को इतने सालों बाद बुझाकर कहीं और ले जाना चाह रहे हैं... क्या करना चाह रहे हैं...मेरे तो बिल्कुल समझ के बाहर है.'


किसानों की ओर नहीं है सरकार का ध्यान- प्रियंका
प्रियंका ने सेंट्रल विस्टा के तहत नई संसद के निर्माण पर भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि किसानों को उनके गन्ने की कीमतों का भुगतान नहीं किया जा रहा है लेकिन उसका दोगुना खर्च करके संसद का सुंदरीकरण किया जा रहा है जो 70 साल से बिल्कुल सही है. मुझे तो इनकी मंशा समझ नहीं आती.  


उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के लिए दो हवाई जहाज है जो 16,000 करोड़ के हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार का ध्यान मुद्दों की ओर नहीं है. किसान त्रस्त हैं लेकिन उनकी ओर ध्यान ना देकर सरकार सरकार ऐसे खर्च कर रही है.


क्या है सरकार का तर्क?
उधर विपक्ष के दावों के विपरीत सरकार ने कहा है- 'अमर जवान ज्योति की लौ बुझ नहीं रही है. इसका राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय किया जाएगा. यह बहुत अचरज भरा है कि अमर जवान ज्योति की लौ पर साल 1971 और अन्य युद्धों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई लेकिन किसी शहीद का नाम वहां मौजूद नहीं है.'


सरकार की ओर से कहा गया है  - 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में सभी शहीदों के नाम लिखे गए हैं इसलिए शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाली ज्योति का वहां होना ही सच्ची 'श्रद्धांजलि' है.'


Priyanka Gandhi News: प्रियंका गांधी ने माना- प्रशांत किशोर को कांग्रेस में लाने की चल रही थी बात, शामिल ना होने की बताई यह वजह


UP Election: CM फेस वाले बयान से Priyanka Gandhi का यू-टर्न!, अपने बयान पर दी ये सफाई