Delhi News: गजब! बच्चों, मनीष सिसोदिया जी के पक्ष में बनाओ पेंटिंग, नहीं तो फेल कर दिए जाओगे
AAP Government News: बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में कहा है कि सरकारी स्कूलों से ऐसी सूचना आ रही है कि बच्चों पर जबरदस्ती मनीष सिसोदिया के समर्थन में पेंटिंग बनाने को कहा जा रहा है.
![Delhi News: गजब! बच्चों, मनीष सिसोदिया जी के पक्ष में बनाओ पेंटिंग, नहीं तो फेल कर दिए जाओगे Amazing Delhi government School Children bound to make painting on Manish Sisodia otherwise you will be failed ann Delhi News: गजब! बच्चों, मनीष सिसोदिया जी के पक्ष में बनाओ पेंटिंग, नहीं तो फेल कर दिए जाओगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/50ff896979d426a78af9f3ade5c143fa1677827592712645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Sisodia News: दिल्ली पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आदमी पार्टी अब पूरी तरह से अपनी छवि को सुधारने के लिए मैदान में पूरी जोर शोर से उतर चुकी है. वहीं बीजेपी इस भ्रष्टाचार के मामले में आप पर जवाबी हमला करने का कोई कसर नहीं छोड़ रही. इसी बीच बीजेपी दिल्ली प्रदेश संगठन ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के स्कूली बच्चों को आम आदमी पार्टी द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के पक्ष में बच्चें पेंटिंग बनाएं, नहीं तो उन्हें फेल कर दिया जाएगा.
बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि - "दिल्ली के कई स्कूलों से ऐसी सूचना आ रही है कि बच्चों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है कि वह दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पक्ष में पेंटिंग बनाएं और ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके भ्रष्टाचार को छुपाकर दिल्ली की जनता से उन्हें हमदर्दी मिल सके. पूर्व शिक्षा मंत्री के पक्ष में बच्चों द्वारा पेंटिंग बनाने को लेकर उनकी धर्मपत्नी ने भी कुछ स्कूलों के साथ मीटिंग की है. यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और अपना पाप छुपाने के लिए एक गंदी राजनीति भी."
राष्ट्रीय बाल आयोग आप को जारी करें नोटिस
बीजेपी प्रवक्ता ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी की कड़ी निंदा करते हुए कहा की - "राष्ट्रीय बाल आयोग से यह अपील है कि इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी करें. बच्चों पर किसी भी कार्य के लिए जबरदस्ती दबाव बनाना, मानसिक प्रताड़ना बहुत बड़ा जुर्म है. इसके अलावा वह अपने कृत्य को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं जिसे दिल्ली की जनता पूरी तरह समझ चुकी है."
यह भी पढ़ें: JNU News: छात्रों के विरोध के सामने झुका जेएनयू प्रशासन, 48 घंटे के अंदर जुर्माने को लेकर जारी आदेश लिया वापस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)