Ambala Internet Ban: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज (शनिवार, 14 दिसंबर) किसान एक बार फिर दिल्ली के लिए कूच करने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं, सरकार की ओर से अंबाला क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. 


अंबाला जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं. 14 दिसंबर (शनिवार) की सुबह 6.00 बजे से लेकरर 17 दिसंबर (मंगलवार) की रात 12.00 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा.


गौरतलब है कि हरियाण और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर पुलिस जवानों की तैनाती है और किसानों की भीड़ भी. शनिवार (14 दिसंबर) को एक बार फिर 101 किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. शनिवार की दोपहर 12.00 बजे किसानों का एक ग्रुप दिल्ली की ओर चलेगा. इसको लेकर हरियाणा में कई जगहों पर पुलिस तैनात की गई है. वहीं, सीमा से लगे गांवों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.


किसान नेता जगजीत सिंह की तबीयत खराब
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह की सेहत भी लगातार खराब होती जा रही है. उनके अनशन को 19 दिन हो गए हैं. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया है कि गैर राजनीतिक संयुक्त मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसान दिल्ली की ओर पैदल मार्च पर निकलेंगे.


किसानों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरह से अपने विरोध का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, किसान नेताओं की अपील है कि आंदोलन तेज होने से पहले सरकार को किसानों से बात कर लेनी चाहिए. हरियाणा प्रशासन द्वारा किसानों को पहले के दो मौकों पर दिल्ली पैदल मार्च के लिए रोका जा चुका है. ऐसे में किसान नेताओं का सवाल है कि सरकार ये बताए कि किसान किस तरह से खतरा पैदा कर रहे हैं?


यह भी पढ़ें: 'देश के विकास में बन गए हैं बाधा', वन नेशन वन इलेक्शन पर मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान