Ambedkar Jayanti 2023: भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की जयंती 14 अप्रैल पर दिल्ली (Delhi) के सरकारी दफ्तरों, स्वायत्तशासी संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश की घोषणा की गई है. दिल्ली उपराज्यपाल दफ्तर (Delhi LG Office) से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को दिल्ली में अवकाश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इससे पहले केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बीते 11 अप्रैल को इस संबंध में भारतीय राजपत्र अधिसूचना भी जारी की गई थी. इस अधिसूचना के अनुसार 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती पर अवकाश की घोषणा की गई है.


भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान को बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से श्रद्धांजलि समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है. इस दिन इनके महत्वपूर्ण कार्यों और योगदान को याद किया जाता है. इसके अलावा देश के कोने-कोने में भीमराव अंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले लोगों की ओर से भी अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.


इस साल दफ्तरों में रहेगा अवकाश


एलजी ऑफिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं के दफ्तरों और सार्वजनिक उपक्रम में अवकाश घोषित रहेगा. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और राजधानी के निचली अदालतों में भी इस दिन अवकाश रहेगा.


इस दिन सुने जाएंगे 14 अप्रैल को सूचीबद्ध किए गए मामले


दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रविंदर दुदेजा ने इस संबंध में प्रशासनिक आदेश जारी किया. आदेश के मुताबिक 14 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किए गए मामले अब 17 अप्रैल को सुने जाएंगे. वहीं, निचली अदालतों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई 15 अप्रैल को होगी.


ये भी पढ़ें- Asad Ahmad Encounter: 'सिर्फ अतीक रोता तो समझ आता, अखिलेश और ओवैसी क्यों...', BJP नेता का ट्वीट हो रहा वायरल