Ambedkar University: दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में CUET PG एडमिशन के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Ambedkar University Delhi Admission 2022: दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के माध्यम से होने वाले पीजी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई.
Ambedkar University Delhi PG Admission 2022: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 के माध्यम से होने वाले पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हों और जिन्होंने सीयूईटी पीजी परीक्षा दी है, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अंबडेकर यूनिवर्सिटी दिल्ली 20 पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस ऑफर करती है जिसमें एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर 2022 है.
क्या लिखा है नोटिस में –
इन कोर्सेस में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – aud.ac.in/admissions इस बाबत जारी नोटिस में यूनिवर्सिटी ने कहा है - "डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली का प्रवेश पोर्टल आज यानी 07.10.2022 से पीजी प्रवेश के लिए लाइव है और 27.10.2022 तक खुला रहेगा।"
इन कोर्सेस के लिए कर सकते हैं अप्लाई –
अंबेडकर यूनिवर्सिटी के जिन 20 पीजी कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, उनके नाम हैं - एमबीए इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट; एमए विकास अध्ययन; एमए सामाजिक डिजाइन; एमए शिक्षा; एमए शिक्षा (प्रारंभिक बचपन की देखभाल एक शिक्षा); एमए ग्लोबल स्टडीज; एमए शहरी अध्ययन; एमए पब्लिक हेल्थ; एमए पर्यावरण और विकास; एमए मनोविज्ञान; एमए लिंग अध्ययन; एमए कानून, राजनीति और समाज; एमए अंग्रेजी; एमए हिंदी; एमए अर्थशास्त्र; एमए समाजशास्त्र; एमए इतिहास; पुरातत्व और विरासत प्रबंधन में मास्टर; संरक्षण, संरक्षण और विरासत प्रबंधन में मास्टर; एम. वोक (टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट).
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी aud.ac.in पर.
- यहां एप्लीकेशन प्रॉसेस लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- यहां एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
- इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करें.
- इतना करने के बाद जो पेज खुले उस पर रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें.
- अंत में एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
Delhi Rain: दिल्ली में मौजूदा बारिश मानसून की नहीं, 2007 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक वर्षा दर्ज