Ambedkar University Delhi To Accept CUET Score For Admission To UG Classes: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (Ambedkar University Delhi) ने भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) को हरी झंडी दिखा दी है. अब यहां के यूजी क्लासेस में एकेडमिक सेशन 2022-23 से सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन (AUD Admission 2022-23) दिए जाएंगे. यूजीसी (UGC) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (Central Universities) के लिए सीयूईटी स्कोर को अनिवार्य किया था लेकिन स्टेट यूनिवर्सिटीज पर ये फैसला छोड़ा था कि वे सीयूईटी के माध्यम से कैंडिडेट्स को एडमिशन देती हैं या नहीं. ऐसे में दिल्ली की स्टेट यूनिवर्सिटी अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न को अपना लिया है.
यूनिवर्सिटी ने किया साफ –
अंबेडकर यूनिवर्सिटी (AUD Admissions 2022) की वाइस चांसलर अनु सिंह लाठेर ने साफ किया कि यहां के यूजी क्लासेस में एडमिशन सीयूईटी के स्कोर के बेसिस पर ही दिया जाएगा. बता दें कि दिल्ली सरकार के अंडर आने वाली एयूडी यूनिवर्सिटी एक स्टेट यूनिवर्सिटी है. अंबेडकर यूनिवर्सिटी की वीसी अनु सिंह ने ये बात एक प्रेस कॉफ्रेंस में कही और ये साफ किया कि सभी स्कूलों के छात्रों को जिसमें सरकारी स्कूल भी शामिल हैं, यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का बराबर मौका मिलना चाहिए.
क्या कहना है वीसी का –
इस बारे में यूनिवर्सिटी की वीसी का कहना है, ‘“सभी उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी 2022 में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश पाने वाले भी शामिल हैं. पात्रता मानदंड सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर तय किया जाएगा. छात्रों को परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी पंजीकरण कराना होगा.’
यह भी पढ़ें: