Delhi News: दिल्ली की राजनीतिक गहमागहमी के बीच मंगलवार शाम को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Satyendar Jain  Manish Sisodia) ने इस्तीफा से दिया, जिसे बिना किसी हिचक के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वीकार भी कर लिया है, लेकिन केजरीवाल सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा उठाए गए कदम के बाद, बीजेपी उनके खिलाफ और भी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने इसे केजरीवाल की सोची-समझी राजनीतिक चाल बताते हुए अब सीएम अरविंद केजरीवाल से भी इस्तीफे की मांग कर रही है.


दिल्ली बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा करवाना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक नई सोची समझी राजनीतिक चाल है. जैसे-जैसे शराब घोटाले और मनी लॉड्रिंग की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे यह साफ हो रहा है कि अब अरविंद केजरीवाल स्वयं भी इन मामलों में फंसने वाले हैं. जांच की आंच से घबराए अरविंद केजरीवाल ने यह नई चाल चली है. अगर ये इस्तीफे नैतिकता के आधार पर होते तो बहुत पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन आज केजरीवाल ने उनके इस्तीफे तब कराए हैं, जब वह पूरी तरह बदनाम हो गए. इस दौरान पत्रकार वार्ता का संचालन कर रहे प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी में नंबर 2 और नंबर 3 का पद पूरी तरह समाप्त कर दिया.


सुप्रीम कोर्ट ने दिखाया आईना: वीरेन्द्र सचदेवा


बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने मनीष सिसोदिया के मामले में दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी की याचिका को सुनने से इनकार करक उन्हें आइना दिखा दिया है. न्यायालय के फैसले ने साफ कर दिया है कि अब आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को प्रशासनिक एवं न्यायिक मामलों में नियमानुसार चलना होगा. आम आदमी पार्टी को समझना होगा कि उन्हें संविधान के अनुसार प्राशसनिक जवाबदेही भी देनी होगी और यदि कहीं शिकायत होगी तो उन्हें जांच एजेंसियों को जवाब भी देना होगा. उनसे बचने के लिए अब मीडिया ट्रायल एवं न्यायिक दांव पेंच खेलकर सफलता नहीं मिलेगी.


भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के लिए संघर्ष समिति 


वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि पार्टी ने केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले एवं अन्य भ्रष्टाचारों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए एक संघर्ष समिति बनाई है, जिसके चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सचिव कुलजीत सिंह चहल और सदस्य जय प्रकाश एवं अशोक गोयल होंगे और दिल्ली में कल सुबह आईटीओ सहित प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन के साथ जन जागरण अभियान शुरु होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस अभियान को चलाने के लिए एक प्रचार समिति भी बनाई गई है, जिसमें आरती मेहरा, जितेन्द्र महाजन, प्रवीण शंकर कपूर, हरीश खुराना, विरेन्द्र बब्बर और ऋचा पांडेय मिश्रा शामिल हैं.


शराब आंदोलन के सभी मुकदमें वापस लेने की मांग


वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधायक दल की ओर से मांग की कि अरविंद केजरीवाल जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब की नई पॉलिसी आने के बाद नई दुकानें खुलीं तो दिल्ली बीजेपी ने इसका विरोध धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शुरु किया था, जिसका लाभ मिला. उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन के कारण कई दुकानें केजरीवाल सरकार को बंद करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि उस समय दिल्ली ने जो देखा वह वास्तव में दुखदायी था. आज भी रोहताश नगर में सात महिलाओं पर उस विरोध के दौरान दर्ज मुकदमा चल रहा है, बीजेपी मांग करती है कि दिल्ली सरकार शराब आंदोलन के सभी मुकदमें वापस कराए.


युवाओं को नशे में डुबोने का षडयंत्र: बिधूड़ी


बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने के लिए केजरीवाल सरकार ने स्कूल, धार्मिक स्थल या फिर रिहायशी इलाकों को भी नहीं छोड़ा. दिल्ली के युवाओं को नशे में डुबोने का षडयंत्र केजरीवाल सरकार ने रचा, जिसके चलते दिल्ली का सामाजिक तानाबाना भी बिगड़ा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ड्राई डे को घटाया, मास्टर प्लान का उल्लंघन किया, 2000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का फायदा शराब माफियाओं को तय किया गया, आज उन सबका खुलासा हुआ है. 


आईटीओ सहित 10 चौराहों बीजेपी का प्रदर्शन जारी


बीजेपी संघर्ष समिति के सचिव कुलजीत सिंह चहल ने कहा है कि बीजेपी को दिल्ली शराब कांड के खिलाफ सुबह 10 बजकर 30 मिनट से आईटीओ सहित 10 प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन जारी है. बीजेपी केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी. आईटीओ पर प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा बुराड़ी चौक पर सांसद मनोज तिवारी, खानपुर डिपो पर रमेश बिधूड़ी, नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, राजीव चौक पर प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, बवाना चौक पर विजेन्द्र गुप्ता, जीटीबी अस्पताल पर हर्ष मल्होत्रा, अक्षरधाम पर दिनेश प्रताप सिंह, मधुवन चौक पर अशोक गोयल देवराहा, शास्त्री नगर चौक पर विजय गोयल एवं जय प्रकाश पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. 


Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया ने सीएम केजरीवाल को भेजा 3 पेज का पत्र, बयां किया अपना ये दर्द