ठंड-शीतलहर उन लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें लेकर आती है जिनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं होता. दिल्ली में बीते हफ्ते से शीतलहर और ठंड की मार से घरों में रहने वाले लोग भी सहम उठे हैं, वहीं बेघर लोगों को तो ऐसे में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरों में बेघर और सड़क पर रहने वाले लोगों को आश्रय दिया जा रहा है. दिल्ली में कुल 197 स्थाई रैन बसेरे हैं जबकि 200 से अधिक अस्थाई रैन बसेरे हैं जिसमें बेघर लोगों को शरण दी जा रही है. एबीपी लाइव इन रैन बसेरों में जाकर यहां शरण लेने वाले लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
"रैन बसेरों में रहने वाले लोगों ने दिल्ली सरकार को किया धन्यवाद"
दिल्ली सरकार की तरफ से सराय काले खां स्थित एक कैंपस में स्थाई और अस्थाई कुल मिलाकर 8 रैन बसेरे बेघर लोगों के लिए तैयार किए गए हैं. ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान एबीपी लाइव ने इस रैन बसेरे में रहने वाले कमलेश कुमार से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया, 'मैं महीनों से यहां पर रह रहा हूं, खाने-पीने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर दवाइयां भी उपलब्ध होती हैं. इसके अलावा कर्मचारी भी प्रतिदिन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आते हैं और इसके लिए हम दिल्ली सरकार का धन्यवाद करते हैं." वहीं रैन बसेरे में मौजूद दामोदर ने भी बताया की इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. इस रैन बसेरे में वह काफी समय से रह रहे हैं जहां नियमित खाने-पीने के साथ-साथ उनका इलाज भी निकट के मोहल्ला क्लीनिक से कराया जा रहा है. इस पूरे कैंपस में कुल रैन बसेरों में 500 से अधिक लोग इस समय शरण लिए हुए हैं.
कोऑर्डिनेटर बोले- सड़कों पर पड़े अन्य लोगों को भी यहां लाने का प्रयास जारी
एबीपी लाइव ने रैन बसेरे में मौजूद कोऑर्डिनेटर अनिल वर्मा से यह जानना चाहा कि आखिर इन लोगों को आप कैसे यहां पर लाते हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "प्रशासन, सोशल मीडिया और लोगों के संपर्क से सड़कों पर मौजूद बेघर लोगों को दिल्ली के रैन बसेरों में लाया जाता है, अभी वर्तमान में सराय काले खां स्थित इन रैन बसेरों में 500 से अधिक लोग रहते हैं. इसके अलावा अभी प्रयास किया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्रों में जिन लोगों के पास घर नहीं है और खाने की दिक्कत है उन्हें यहां पर लाया जा सके. इस रैन बसेरे में रहने वाले लोगों के लिए नियमित खानपान और जरूरत पड़ने पर दवाइयों व स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का भी ध्यान दिया जा रहा है."
यह भी पढ़ें: Shehla Rashid News: कौन हैं शेहला राशिद? जिनके खिलाफ मुकदमा चलाने की दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी इजाजत