Delhi Corona News: तीसरी लहर के आशंका के बीच जानें क्या है दिल्ली पुलिस की तैयारी, DCP ने कही यह बात
दिल्ली पुलिस के पीआरओ नवीनतम निर्देशों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि रोहिणी और शाहदरा में सभी आठ वेलनेस सेंटर,दो कोविड देखभाल केंद्र किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए सक्रिय किए जाएंगे.
Delhi Corona News: राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने नोवेल कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संभावित लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. विशेष सीपी (कल्याण) शालिनी सिंह ने बुधवार को सभी जिला और इकाई प्रमुखों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक की, ताकि ओमिक्रॉन के संभावित सामुदायिक फैलाव के मद्देनजर समग्र तैयारियों की जांच की जा सके.
एसओपी का सख्ती से पालन कराने पर जोर
अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य कल्याण पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश आशाना द्वारा हाल ही में जारी संशोधित एसओपी का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया.संशोधित एसओपी के तहत, डीसीपी और यूनिट प्रमुखों को नोडल स्वास्थ्य अधिकारी (एनएचओ) के रूप में नामित किया गया है.
बीमार व्यक्ति के फिट होने तक हो वीडियो कॉन्फेंसिंग से इलाज
एनएचओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि निरीक्षक या उससे ऊपर के रैंक का कोई अधिकारी व्यक्तिगत रूप से अस्पताल में भर्ती कर्मियों या उनके परिजनों से तब तक मिले जब तक वह फिट नहीं हो जाता. बाहरी मामले के मामले में, बीमार व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए.
हर रोज बढ़ रहे है कोरोना के मामले
दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने नवीनतम निर्देशों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि रोहिणी और शाहदरा में सभी आठ वेलनेस सेंटर और दो कोविड देखभाल केंद्र किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के लिए सक्रिय किए जाएंगे. आपको बता दें कि बुधवार दिल्ली में 923 कोरोना केस मिलें हैं. दिल्ली सरकार ने भी कोरोना को लेकर नये नियम लगाएं हैं.देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसको देखते हुए विभिन्न राज्यों में नये नियम लगाए जा रहे है.
यह भी पढ़ें-
Delhi News: बैंक में मास्क पहनने के लिए कहने पर सिक्योरिटी गार्ड को पीटने वाला गिरफ्तार