Omicron: ओमिक्रोन की दहशत के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का राहत भरा बयान, जानें क्या बोले सत्येंद्र जैन
Omicron: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में 10-15 दिनों में तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इन मरीजों में बहुत मामूली लक्षण है.
Omicron News: पूरे देश में इस वक्त कोरोना का खतरा छाया हुआ है. देश की राजधानी में कोरोना के हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के राज्य मे करीब 351 मामले सामने आ चुके हैं. इसी को देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके तहत कई चीजों पर पाबंदियां लगा दी गई है और कुछ चीजों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली में स्थिति अभी ठीक है – सत्येंद्र जैन
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में बताया है कि, जब से ओमीक्रोन आया है तब से दिल्ली में 10-15 दिनों में तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इन मरीजों में बहुत मामूली लक्षण है. लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. पिछले 2 दिन में 84% मामले ओमीक्रोन के थे. अब जो मामले सामने आ रहे हैं वो ओमीक्रोन के मामले हैं. दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है.
दिल्ली में ओमीक्रॉन के मिले 351 मामले
आपको जानकर हैरानी होगी कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अभी तक करीब 351 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले और उपचाराधीन मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन इसमें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर मरीजों में या तो लक्षण नहीं हैं या बहुत हल्के लक्षण हैं. इसलिए उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं है.