Gurugram Power Crisis: गर्मी आते ही गुरुग्राम में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है. बिजली कटौती के बीच बिजली निगम के सर्कल दो ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया, जिसने लोगों को और मायूस कर दिया. नये शेड्यूल के मुताबिक गुरुग्राम के शहरी रिहायशी इलाकों में साढ़े 6  घंटे बिजली कटौती रहेगी. मिलेनियम सिटी में उद्योगों में हर दिन आठ से दस घंटे बिजली कटौती हो रही है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 6 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 4 घंटे बिजली गुल रहती है.


बिजली निगम ने जारी किया नया शेड्यूल


शुक्रवार को बिजली निगम के सर्कल दो द्वारा बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया. शेड्यूल के मुताबिक नए गुरुग्राम के शहरी रिहायशी इलाकों में साढ़े छह घंटे बिजली कटौती रहेगी. वहीं उद्योगों में आठ घंटे बिजली कटौती रहेगी, जिसमें रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक बिजली कटौती रहेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर  अघोषित बिजली के कट भी लगाए जा सकते हैं.


बिजली कटौती की वजह से रात को जगराता कर रहे लोग
बिजली कटौती से परेशान कॉलोनी और सेक्टर के लोगों को रात जागकर काटनी पड़ रही है. वहीं पॉश इलाके में रहने वाले लोग जनरेटर से महंगी बिजली प्राप्त करने को मजबूर हैं.


उद्योग संगठनों ने सीएम को लिखा खत


गुरुग्राम के उद्योग धंधे भी बिजली कटौती की वजह से परेशान हैं. पर्याप्त बिजली के लिए शुक्रवार को आईएमटी मानेसर इंडस्ट्री एसोसिएशन ने मु्ख्यमंत्री को पत्र लिखकर पर्याप्त बिजली की मांग की है. आईएमटी मानेसर औद्योगिक एसोसिएशन के महासचिव मनोज त्यागी ने बताया कि बिजली कटौती के कारण उत्पादन पर असर पड़ रहा है.


गुस्साए ग्रामीणों ने रोड किया जाम
बिजली और पानी के संकट से परेशान भोड़ाकला गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिलासपुर-पटौदी मार्ग पर डेढ़ घंटे का जाम लगाकर विरोध जताया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से धामा पट्टी तथा देवराज पट्टी सहित लगभग आधे गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और बिजली भी बहुत कम आ रही है, जिसके कारण लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: डीयू दे रहा है अधूरी डिग्री पूरी करने का एक मौका, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए – कौन कर सकता है अप्लाई


अनोखा है दिल्ली की इस गर्वनमेंट स्कूल टीचर का पढ़ाने का तरीका, जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड, अब वायरल हुआ ये डांस वीडियो