Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी दलों की बेंगलुरु बैठक के बाद से कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) का रुख बदला बदला सा नजर आने लगा है. बेंगलुरु बैठक में विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया (INDIA) का अस्तित्व में आने के बाद से आचार्य प्रमोद पहले वाले तेवर में दिखाई देने लगे हैं. वह अब पीएम मोदी की तारीफ करने से बचते दिखाई देते हैं. वह पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट करने के बदले इंडिया को लेकर दमदार तरीके से पार्टी का पक्ष रख रहे हैं. इसका उन्हें सियासी लाभ कितना मिलेगा, इसके बारे में अभी तो कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन एक ट्वीट कर उन्होंने इंडिया के प्रति अपनी आस्था का इजहार करते हुए पार्टी नेतृत्व को भरोसे में लेते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है कि अब राजनीति के पिच पर जमकर खेलेगा इंडिया, पेलेगा इंडिया, सत्ताधारी पार्टी से लड़ेगा इंडिया और इस संघर्ष में जीतेगा इंडिया. ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा है कि आई लव इंडिया. आई एम विद इंडिया. ऐसा कर उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि कांग्रेस को कमतर आंकने वाले भ्रम में न रहें. साथ ही ये भी कहा था कि भारत को “बीजेपी” बताने वाले “INDIA” से “घबरा” गए हैं.
अजीब दोगलापन है भाई
एक अन्य ट्वीट में प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ से मचे हाहाकार पर एलजी विनय कुमार सक्सेना को भी निशाने पर लेते हुए कहा था कि दिल्ली के सारे अधिकार बीजेपी वाले एलजी के बताते हैं, लेकिन बाढ़ से हुए नुकसान और दिल्ली वालों की नाराजगी स्वीकार करने की बात आती है तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हैं. गजब है, 'सारे “अधिकार” LG साहब के और “जिम्मेदारी ” केजरीवाल की, अजीब दोगलापन है.
दिल्ली के सीएम का करने लगे हैं समर्थन
बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया का अस्तित्व में आने के बाद से आर्चार्य प्रमोद कृष्णम लगातार बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तो वह सीएम अरविंद केजरीवाल का पक्ष लेते हुए भी दिखाई देते हैं. दिल्ली में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने हाल ही सीएम केजरीवाल का बचाव करते हुए एलजी पर निशाना साधा था.