Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 12 बजे के करीब यूपी के अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. वह कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. पीएम मोदी इस नवनिर्मित मंदिर में पूजा करेंगे और भगवान शिव का दर्शन भी करेंगे. प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से बात भी करेंगे. साथ ही विशिष्ट सभा को संबोधित भी करेंगे. भाजपा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने के लिए देशभर में व्यवस्था की है. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मोदी सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों सहित पार्टी के सभी नेता देश के अलग-अलग शहरों में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे. बीजेपी के मंत्री और नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे.


केंद्रीय मंत्री यहां से देखेंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक झंडेवालान मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे. वहीं, शाह नई दिल्ली के ऐतिहासिक बिरला मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के हौज खास इलाके के जगन्नाथ मंदिर, जितेंद्र सिंह नेहरू प्लेस मार्केट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मयूर विहार और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में दर्शन व पूजन के बाद अयोध्या के राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे.


दिल्ली के मंदिरों में सुबह से जारी है पूजा अर्चना


बता दें कि दिल्ली में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चरम पर है. आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में आज शोभायात्रा निकालेंगे. वहीं दिल्ली के कारोबारी 1500 से ज्यादा स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. 


Ram Mandir Inauguration: 'रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही हम दिल्ली के लोगों की कर रहे सेवा' सीएम अरविंद केजरीवाल बोले