बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने दक्षिणी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक गुलमोहर पार्क स्थित घर ‘सोपान’ को बेच दिया है. यह घर अमिताभ की मां तेजी बच्चन के नाम था. एक ऐसा समय था जब अमिताभ के पिता और महान साहित्यकार हरिवंशराय बच्चन और मां तेजी बच्चन इस घर में रहा करते थे. इस घर में हरिवंशराय बच्चन 1980 तक रहे, इस दौरान तक इस घर में कवि गोष्ठियां हुआ करती थीं, जिसमें हिन्दी के बड़े कवि शामिल हुआ करते थे.
लेकिन 1980 के बाद जब अमिताभ की फिल्में सुपरहिट होने लगी और अमिताभ ने बॉलीवुड में नाम-पैसा दोनों कमा लिया तब वो पूरे परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गये.
जानकारी के मुताबिक सोपान को अमिताभ ने 23 करोड़ रूपये में बेचा है. बता दें कि गुलमोहर पार्क हौजखास के नजदीक है.
बिग बी बीते कई सालों से पत्नी जया बच्चन के साथ मुंबई में ही रहते हैं. साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी उनके मुंबई स्थित घर 'जलसा' में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुलमोहर पार्क के इस बंगले को Nezone ग्रुप की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर ने खरीदी है, जो बच्चन परिवार को 35 सालों से जानती हैं. अवनी बदर के मुताबिक, यह बंगला एक पुराना कंस्ट्रक्शन से बना है. इसलिए हम इस भवन को गिराकर अपनी जरूरतों के मुताबिक फिर से नया बंगला बनाएंगे. अवनी बदर के मुताबिक वे कई सालों से इसी इलाके में रह रहे हैं और एक अतिरिक्त प्रॉपर्टी की तलाश में थीं.
गौरतलब है कि तेजी बच्चन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट थीं और गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी की सदस्य बनी थी. अमिताभ मुंबई जाने से पहले अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहते थे. बाद में उनके माता-पिता भी उनके साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे. सालों से इस घर में कोई नहीं रह रहा था. इस घर का ट्रांजैक्शन बाजार की कीमतों के मुताबिक ही हुआ है. हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Zapkey के मुताबिक, अमिताभ का घर सोपान 418.05 स्क्वायर मीटर में फैले था और 7 दिसंबर को इस घर की रजिस्ट्री पूरी की गई थी.
यह भी पढ़ें