Delhi: पहली बार मॉनसून में खुला अमृत उद्यान, यहां से करें टिकट की बुकिंग, देख सकेंगे खूबसूरत नजारे
Delhi: अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अमृत उद्यान को मॉनसून के दौरान आम लोगों के लिए खोला गया है. 16 अगस्त से फिर से खोले गए इस उद्यान में आम लोग महीने भर घूम कर इसका लुत्फ उठा सकेंगे.
![Delhi: पहली बार मॉनसून में खुला अमृत उद्यान, यहां से करें टिकट की बुकिंग, देख सकेंगे खूबसूरत नजारे Amrit Udyan opened for the first time in the history of Monsoon, Booking of tickets will be done on the website of Rashtrapati Bhavan ANN Delhi: पहली बार मॉनसून में खुला अमृत उद्यान, यहां से करें टिकट की बुकिंग, देख सकेंगे खूबसूरत नजारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/8a2260a9e554b3777baa05419f5f979e1692262744652743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जब अमृत उद्यान को मॉनसून के दौरान आम लोगों के लिए खोला गया है. 16 अगस्त से फिर से खुले इस उद्यान में आम लोग एक बार फिर से 17 सितंबर यानी एक महीने तक घूम कर इसका लुत्फ उठा सकेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले इस वर्ष 29 जनवरी से 31 मार्च तक यह उद्यान आम लोगों के लिए खोला गया था. उस दौरान 10 लाख लोगों ने उद्यान में लगे मोहक और खूबसूरत रंग-बिरंगे फूलों का आनंद उठाया था.
मुगल गार्डन अब होगा गया है अमृत उद्यान
आपको बता दें कि, इसी साल केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उद्यान कर दिया था. आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर इसका नाम अमृत उद्यान रखा गया था. इस साल 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए और 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए अमृत उद्यान खोला गया था. जिसके बाद, बीते 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने "अमृत उद्यान- II 2023" का उद्घाटन किया था. अब अमृत उद्यान- II के दौरान ये 16 अगस्त से 17 सितंबर तक खोला जाएगा. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ये उद्यान खास तौर पर शिक्षकों के लिए खुला रहेगा. तब किसी भी इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के शिक्षक या फैकल्टी अंदर जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें शिक्षकों के आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. जबकि हर बार की तरह उद्यान सोमवार को मरम्मत कार्यों की वजह से बंद रहेगा.
यहां से ले सकते है टिकट
अमृत उद्यान में घूमने के लिए आम लोगों की एंट्री नार्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगी. जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा, जबकि 5 बजे तक उद्यान में घूम सकेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकेगा. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट ले सकते हैं. अमृत उद्यान के साथ-साथ पर्यटक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक करके राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)