Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद गोपाल राय बोले- केंद्र सरकार के सहयोग से पंजाब सरकार को मिला बल
Amrit Pal Singh News: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को केंद्र सरकार का काफ़ी सहयोग मिला.
Amritpal Singh Police Custody: वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गोपाल राय ने कहा कि “इस गिरफ्तारी से एक बड़ा संदेश गया है कि पंजाब में किसी को अमन और शांति से छेड़छाड़ की छूट नहीं दी जाएगी. अमृतपाल के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दिया गया है.” बता दें कि, लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, मोगा जिले में रोड़ेगांव के गुरुद्वारे से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह ट्वीट कर अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार होने की जानकारी दी.पंजाब पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अमृतपाल सिंह को आज मोगा जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया है और कोई भी फर्जी खबर शेयर ना करने का निर्देश दिया है.
Amritpal Singh Arested: कौन है दुबई से लौटा अमृतपाल सिंह, जो पंजाब पुलिस के लिए बन गया था 'सिरदर्द'
अमृतपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसपर एनएसए भी लगा दिया गया है. पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में अमृतपाल गिरफ्तार हुआ है. अमृतपाल बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी खोज में जुटी हुई थीं. अमृतपाल को पकड़ने के लिए देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाए गए थे.
केंद्र सरकार का मिला सहयोग- गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के संबंध में केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि अमृत पाल की गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस को केंद्र सरकार का सहयोग मिला. उनके सहयोग से पंजाब पुलिस को काफ़ी बल मिला. खलिस्तान आंदोलन वापस होने के सवाल पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पंजाब के लोग अब राज्य में अमन और शांति चाहते हैं. वो हिंसा का दौर देख चुके हैं.