Delhi Latest News: पूर्वी दिल्ली में स्थित आनंद विहार पिछले कुछ सालों के दौरान ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के लिहाज से दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा हब बन गया. इसी के साथ यहां पर कारोबार को भी बढ़ावा मिला है. हवाई सेवा को छोड़ दें तो यहां से सभी तरह की ट्रांसपोर्ट सुविधाएं उपलब्ध हैं.
दिल्ली एनसीआर के लोग यहां के किसी भी क्षेत्र में आने जाने के लिए इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. रविवार को रैपिड रेल ट्रांजिट सेवा से भी आनंद विहार जुड़ जाएगा. दरअसल, 5 जनवरी को पीएम मोदी दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस सेवा के तहत साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन तक के लिए नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के बहुप्रतीक्षित दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ आनंद विहार बस, दिल्ली मेट्रो, ट्रेन के बाद आरआरटीएस सेवा की भी शुरुआत हो जाएगी. यहां से कुछ दूरी पर ही कड़कड़डूमा जिला अदालत भी है.
आनंद विहार में है क्या क्या है?
- स्वामी विवेकानंद आनंद विहार इंटर स्टेट बस टर्मिनल
- आनंद विहार ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन
- आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पिंक लाइन
- आनंद विहार रेलवे स्टेशन
- आनंद विहार आरआरटीएस
- यूपी परिवहन निगम की कौशांंबी आईएसबीटी
- आनंद विहार सिटी बस टर्मिनल
- आनंद विहार गाजीपुर नाले पर तीन-तीन ओवब्रिज
दिल्ली मेरठ आरआरटीएस अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी रविवार को साहिबाबाद में आरआरटीएस स्टेशन का दौरा कर सकते हैं. वह साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की सवारी भी करेंगे.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के एक अधिकारी ने कहा कि नमो भारत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेनों का ट्रायल रन दिल्ली में अक्टूबर के पहले सप्ताह में साहिबाबाद से आनंद विहार और आगे न्यू अशोक नगर स्टेशन तक शुरू हुआ था. हाल ही में आरआरटीएस के इस खंड के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से ट्रेन संचालन की इजाजत मिली है. वर्तमान में नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक 42 किलोमीटर हिस्से पर चलती है.
'जब मैं जेल गया, इन लोगों ने कुछ तो गड़बड़ की', पानी बिल को लेकर अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप