Delhi: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सामने 8 मिनट से ज्यादा खड़ी की गाड़ी तो देना होगा पार्किंग चार्ज, बन रहा प्लान
Anand Vihar Railway Station: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 'एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम' के बारे में विचार किया जा रहा है. इसके लिए स्टेशन पर एक एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा.
Delhi Railway Station: रेलवे स्टेशन के ठीक सामने अक्सर भीड़ और जाम की ज्यादा स्थिति देखने को मिलती है. रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बेतरतीब ढंग से लोगों की ओर से खड़े किए जाने वाले वाहनों की वजह से सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की स्थिति होती है. इसे देखते हुए अब रेलवे विभाग की ओर से दिल्ली के रेलवे स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर वाहनों को खड़ा करने को लेकर कड़े नियम लागू करने वाले फैसले लिए जा रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पर भी 'एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम' (Access Control Parking System) के बारे में विचार किया जा रहा है और माना यह भी जा रहा है कि आने वाले कुछ ही समय में यह प्रस्ताव पास भी हो जाएगा.
एक्सेस कंट्रोल पार्किंग सिस्टम के अनुसार आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा, जहां निर्धारित 8 मिनट के बाद गाड़ी खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क लिया जाएगा. यह शुल्क लगातार समय के अनुसार बढ़ता रहेगा. इससे पहले दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बीते 20 मार्च से यह व्यवस्था लागू कर दी गई थी.आने वाले समय में अन्य रेलवे स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था विकसित करने को लेकर रेलवे डिवीजन की ओर से विचार किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन के आस-पास जाम सबसे बड़ी समस्या
दिल्ली रेलवे स्टेशन के आस-पास जाम जैसी समस्या लोगों के लिए कभी-कभी बड़ी मुसीबत बन जाती है. खासतौर पर यात्री जिनको ट्रेन पकड़ कर अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचना रहता है, उनके लिए ट्रैफिक जाम एक बाधा की तरह होती है, लेकिन अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे विभाग ने कमर कस ली है. रेलवे स्टेशन के आस-पास निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराने और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने पर पूरा जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश, जानें- अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?