Anand Vihar Railway Station News: दिवाली और छठ का त्यौहार नजदीक है. घर पहुंचने की जल्दी में बेशुमार भीड़ देखने को मिल रही है. भीड़ को काबू और नियंत्रित करने के लिए तकनीक का भी बखूभी इंतेज़ाम इस स्टेशन पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में बांद्रा जैसा हादसा और भगदड़ देश की राजधानी दिल्ली में ना हो, इसलिए रेलवे की तरफ से भरपूर तैयारी की गई है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही यात्रियों की सुविधा को लेकर कई तैयारियां की गई हैं.


टिकट खरीदने के लिए अब लंबी लंबी कतार देखने को नहीं मिल रही क्योंकि टिकट खरीदने के लिए आनंद विहार स्टेशन में कई सारी टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी हैं. रेलवे के कर्मचारी लोगों की मदद के लिए भी खड़े हैं. 


25 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से


त्यौहारों के मद्देनजर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से औसत 25 ट्रेनें हर रोज़ चल रही हैं. कुल 3200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चल रही हैं. वहीं, 49 ट्रेनों में बोगियां जरूरत के मुताबिक और जोड़ दी गई हैं. 


वेटिंग एरिया
 
आनंद विहार टर्मिनल में 12,360 वर्ग फुट का पंडाल बनाया गया है, जिसमें लोगों की सुविधा के लिए पंखे लगे हैं. मनोरंजन के लिए लोक गीत चल रहे हैं. आपातकालीन सुविधा है. महिला पुलिस बल और पुलिस हेल्प डेस्क है. खाने पीने की भी व्यवस्था है. 


एबीपी न्यूज ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों से भी बातचीत की. एक महिला यात्री ने बताया कि वो भरतपुर जा रही हैं. टिकट 4 महीने पहले ले लिया था. 9 साल के आरिफ ने कहा कि वो घर जाने के लिए एक्साइटेड हैं. वहीं, एक और यात्री ने बताया कि वो दिवाली पर घर जा रहे हैं. 


अजय नाम के एक यात्री ने कहा, ''मुजफ्फरपुर जा रहा हूं, 4 दिन पहले टिकट कराया था और मेरा टिकट कन्फर्म हो गया है. स्पेशल ट्रेन में टिकट मिला है. मैं छठ और दिवाली के लिए जा रहा हूं.''


आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई


बढ़ती भीड़ को देखते हुए सबसे ज्यादा जरूरी लोगों की सुरक्षा है, लिहाज़ा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का डिप्लॉयमेंट बढ़ाया गया है. सिविल वॉलंटियर की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है, जो किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं. पुलिस इंस्पेक्टर मनोज ने सुरक्षा का जायज़ा लेते हुए एबीपी न्यूज को बताया कि सुरक्षा के लिए कई अरेंजमेंट किए हैं. सबसे पहले स्कैनर हैं, जिसमें डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर हैं. 


सख्ती से टिकट चेक किए जा रहे हैं. सुरक्षा डिप्लॉयमेंट बढ़ाया गया है साथ ही एनक्लोजर बनाए गए हैं, जिससे भीड़ एक जगह इकट्ठी ना हो. महिला पुलिस बल भी इस बार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई हैं. 


CCTV की संख्या बढ़ाई गई


आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 60 एक्स्ट्रा कैमरा लगवाए गए हैं. पहले यहां 73 कैमरा थे. अब ये संख्या बढ़कर 133 हो गई है. जिनके जरिए कंट्रोल रूम से टीम लगातार नज़र बनाई हुई है. कंट्रोल रूम के जरिए आनंद विहार पर लगे सभी 133 कैमरों पर नज़र रखी जा रही है. ये सुरक्षा बल की आंख, नाक, कान की तरह काम करते हैं. 


कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर वॉकी टॉकी के जरिए संदेश भेजा जाता है और एक्शन लिया जाता है. संदिग्ध गतिविधि को डॉग स्क्वायड चेक करते हैं. किसी पर शक होने की सूरत में डॉग से रैंडम चेकिंग करवाई जाती है.


ये भी पढ़ें:


दिवाली को लेकर दिल्ली में शॉपिंग का क्रेज, धनतेरस पर इतने हजार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान