Independence Day 2022: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आंगनबाडी कार्यकर्ता, रेहड़ी-पटरी वाले विशेष अतिथियों में शामिल
Delhi News: गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना काल में अग्रिम मोर्चे पर तैनान रहे कर्मी, ऑटो चालक, निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले लोग और मजूदूर भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल थें.
New Delhi: देश आज आपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि शामिल थे. अतिथि के रुप में आंगनबाडी कार्यकर्ता, मुर्दाघर कार्यकर्ता, मुद्रा योजना के लाभार्थी, रेहड़ी-पटरी वाले और कई अन्य लोग उपस्थित थे. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है. इस बार 15 अगस्त इस मायने में खास रहा है कि यह देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ है.
ये भी शामिल हुए विशेष अतिथि के तौर पर
लाल किले में आयोजित समारोह में आंगनवाड़ी कर्मी, मुर्दाघर में काम करने वाले कर्मचारी, मुद्रा योजना के लाभार्थी, रेहड़ी-पटरी वाले और कई अन्य लोग विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थें. इसके अलावा, इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना काल में अग्रिम मोर्चे पर तैनान रहे कर्मी, ऑटो चालक, निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले लोग और मजूदूर भी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल थें.
पीएम ने तिरंगा फहराकर संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले पर 9वीं बार तिरंगा झंडा फहराया. पीएम ने यहां से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बड़ी समस्या बताया. पीएम ने भाई भतीजावाद पर निशाना साधा. उन्होंने नारी शक्ति का जिक्र किया. उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने जय हिंद के साथ अपने भाषण को खत्म किया. इस अवसर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया था. 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कड़ी नजर रखे हुए थे. 400 शार्प शूटर भी तैनात किए गए थे.
यह भी पढ़ें