Delhi Crime News: मोबाइल मांगने पर कसा तंज और दी गालियां, गुस्से में नाबालिग ने चाकू से गोदकर की हत्या, जांच के बाद पुलिस ने...
Delhi Crime: आरोपियों ने मृतक जितेंद से कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था. इस पर तंज कसे जाने से नाराज आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर जितेंद्र की हत्या कर दी.
Delhi News: आउटर डिस्ट्रिक्ट के राज पार्क थाना पुलिस ने एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटों के भीतर खुलासा कर चौंकाने वाला काम किया है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई दो चाकू को भी बरामद कर लिया है. अता दें कि मृतक की आरोपियों ने चाकुओं से गोदकर हत्या की थी.
डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को पीसीआर कॉल से राज पार्क थाने की पुलिस को राठी हॉस्पिटल वाली गली के हाउस नम्बर 11 के सामने एक शख्स के गंभीर रूप से जख्मी और खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस टीम को शख्स के ऊपर तेज धार वाले हथियार से कई बार हमला किये जाने का पता चला. मृतक के पास से तलाशी के दौरान आधार कार्ड मिला. पुलिस ने मृतक की पहचान यूपी के हाथरस निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में की है. पुलिस तुरंत ही उसे इलाज के लिये मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल लेकर गई. डॉक्टरों ने पीड़ित जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. इस बीच घटनास्थल पर क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को रोहिणी बुलाकर प्रारंभिक जांच कर सबूतों को इकट्ठा करवाया गया. चूंकि, इस हत्या का कोई चश्मदीद नहीं था और न ही कोई शिकायतकर्ता था, इसलिए एमएलसी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर ब्लाइंड मर्डर की छानबीन में जुटी है.
एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा के मार्गदर्शन के एसीपी सुल्तानपुरी राजबीर सिंह मलिक की देखरेख में एसएचओ राज पार्क ललित कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर परशुराम, ओपी मंडल और अन्य की टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच और उनका विश्लेषण कर गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया. साथ ही क्रिमिनल इंटेलिजेंस को भी एकत्र किया. जिनसे प्राप्त जानकारियों के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई. सबूतों के आधार पर सुल्तानपुरी के श्याम वाटिका में छापेमारी कर टीम ने दो संदिग्ध नाबालिगों को दबोच लिया.
मृतक से कॉल करने के लिए मांगा था मोबाइल
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए बताया कि 22-23 अप्रैल की रात वो गली नम्बर 2 में थे. वहां पर मृतक जितेंद्र भी मौजूद था. उन्होंने मृतक जितेंद से कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था, लेकिन उसने मोबाइल ने देकर उन पर तंज कसते हुए गालियां दी. जिस पर दोनों ने गुस्से में उसकी छाती, पेट और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों से दोनों चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे के लिए अजनबी थे. वो एक ही मोहल्ल्लो में रहते थे. वारदात के वक्त मृतक और दोनों आरोपी नशे की हालत में थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Gangster Neeraj Bawana: गैंगस्टर नीरज के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 1 करोड़ की फिरौती, पूर्व कर्मचारी सहित 2 गिरफ्तार