Anil Vij Attacks Punjab Government: कर्ज ना चुकाने वाले किसानों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर जमकर हल्ला बोला. अनिल विज ने कहा कि पंजाब की सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है. अनिल विज ने अपने ही अंदाज में पंजाब सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनावों के दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों को कई तरह से रंग बिरंगे गुब्बारे दिखाए लेकिन अब उनकी हवा निकली हुई है.
इस सरकार के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन
हरियाणा के पानीपत में 24 अप्रैल को श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है लेकिन में इस पर्व को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई, जिसको लेकर भी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तंज कसा और कहा कि पंजाब सरकार नौसिखियों की सरकार है. विज ने कहा कि ये सरकार चली चलाई परम्पराओं से हटकर अपना ही राग अलापना चाहती है। इस सरकार के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है।
नशा तस्करों पर बुलडोजर कार्यवाई पर क्या बोले विज
कल हरियाणा के इतिहास में पहली बार नशा तस्करों पर बाबा के बुलडोजर की बड़ी कार्यवाई देखने को मिली, जहां अंबाला छावनी की डेहा कॉलोनी में पुलिस द्वारा नशा तस्करों की अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। इसके बाद पूरे हरियाणा में नशा तस्करों पर इस तरह से कार्यवाई की मांग उठने लगी है, जिसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस सक्षम और सतर्क है. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: