Delhi Politics: बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाने जाने पर आई अनिल एंटनी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- कही क्या बात?
Delhi Politics: बीजेपी ने शनिवार को संगठन में विस्तार करते हुए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने कई राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति की है जिसमें अनिल एंटनी का नाम भी शामिल है.
![Delhi Politics: बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाने जाने पर आई अनिल एंटनी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- कही क्या बात? anil antonys first reaction after being appointed as bjp national secretary Delhi Politics: बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाने जाने पर आई अनिल एंटनी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- कही क्या बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/bb622fb69fc153052563f905b45149e31690634856677490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: बीजेपी (BJP) ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व नेता अनिल एंटनी (Anil Antony) को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है. अनिल एंटनी ने इसके लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. अनिल, कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे हैं. अनिल ने इसी साल बीजेपी ज्वाइन किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल एंटनी ने कहा, 'मैं सबसे पहले यह कहना चाहता हूं कि मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं जो विश्वास मुझमें जताया गया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद मेरा मार्गदर्शन किया.'' अनिल एंटनी ने आगे कहा कि यह वक्त बीजेपी के लिए बहुत अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम वक्त रह गया है.
अनिल एंटनी ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी केरल में अपना खाता खोलेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अनिल एंटनी ने कहा, ''2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी केरल में अपना खाता खोलेगी और कई सीटें जीतेगी. आने वाले वर्षों में केरल में बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.''
केरल कांग्रेस में इस पद पर थे अनिल एंटनी
बता दें कि पीएम मोदी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री का अनिल एंटनी ने विरोध जताया था. इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद अप्रैल 2023 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अनिल एंटनी केरल में कांग्रेस के डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख रहे हैं. बीजेपी ज्वाइन करने के इतने कम वक्त में ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और माना जा रहा है कि केरल में बीजेपी का बेस मजबूत करने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.
इन नेताओं को भी बनाया गया राष्ट्रीय सचिव
अनिल एंटनी के अलावा विजया राहटकर, सत्या कुमार, अविंद मेनन, पंकजा मु्ंडे, नरेंद्र सिंह रैना, अल्का गुर्जर, अनुपम हाजरा, ओम प्रकाश धुर्वे, ऋतुराज सिन्हा, आशा लाकड़ा, कामख्या प्रसाद तासा, सुरेंद्र सिंह नागर को भी राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi: अब तक राहत राशि का इंतजार कर रहे बाढ़ पीड़ित, ढिलाई बरतने पर मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लगाई फटकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)