Delhi News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार उच्च सदन के सदस्यता की शपथ ली. संजय सिंह का दूसरी बार शपथ लेने पर अपनी प्रतिक्रिया में उनकी पत्नी अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने संजय सिंह के शपथ ग्रहण को लेकर कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का मौका है. हम लोग शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जा रहे हैं.
अनीता सिंह ने इससे आगे कहा, 'संजय सिंह निश्चित रूप से उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने जो उन्हें सौंपी है, उसका निवर्हन करने में वो पूरी तरह से सफल होंगे.'
राज्यसभा के लिए दोबारा चुने जाने पर भावुक हुई संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह अपने पति के सरकारी आवास पर भारत माता की तस्वीर के सामने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. उन्होंने आज व्रत भी खा है.
सीएम ने निभाई अभिभावक की जिम्मेदारी
अनीता सिंह ने कहा, "मैं उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए मनोनीत करने के लिए अरविंद केजरीवाल का दिल से आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने एक अभिभावक के रूप में काम किया. वह एक अभिभावक की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं." सीएम को बड़े भाई संबोधित करते हुए कहा कि हम खुश हैं, लेकिन थोड़ा दुखी भी है. अगर, वह यहां होते तो हम और अधिक खुश होते, लेकिन वह एक दिन जेल से बाहर आएंगे.'
शपथ लेने के बाद संजय सिंह ने अपने खिलाफ मामले पर कहा, "हमने हाईकोर्ट में अपील की है. अगर वहां खारिज हो गई, तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लेकिन मनीष सिसौदिया के मामले को देखकर ऐसा नहीं लगता कि हम न्याय मिलेगा. बाकी भगवान पर निर्भर है. हम लड़ेंगे."
Arvind Kejriwal: 'देश की केंद्रीय जांच एजेंसी CM के खिलाफ कर रही खबरें प्लांट', आतिशी का दावा