Sanjay Singh Wife Anita Singh: आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की पत्नी अनिता सिंह (Anita Singh) ने इंडिया गठबंधन की रविवार को हुई रैली पर कहा कि हमें यहां सभी का समर्थन मिला है और हम आगे बढ़ेंगे. हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.''
अनिता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ''इंडिया गठबंधन के मंच में सबका सहयोग रहा. पहले जिस तरह कंधे से कंधा मिलाकर हम चलते थे. आज भी उसी हौसले के साथ हम अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. वो जेल में इसका मतलब यह नहीं है कि वह कमजोर हैं.''
पति की जिम्मेदारी निभा रही हैं अनिता
संजय सिंह की पत्नी अनिता ने कहा कि पति के जेल जाने के बाद उनका दायित्व वह निभा रही हैं. अनिता ने कहा, ''उनका पूरा दायित्व जो हमारे ऊपर दिया गया है और हमारे लोगों के ऊपर दिया गया है. उसका निर्वाह हमलोग अच्छी तरह से कर रहे हैं.'' अनिता भी गठबंधन की इस रैली में शामिल हुईं.
पिछले साल गिरफ्तार हुए थे संजय सिंह
संजय सिंह को पिछले साल अक्टूबर महीने में 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. उनकी जमानत की याचिका भी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी. संजय सिंह से पहले मनीष सिसोदिया इसी केस में गिरफ्तार किए गए थे. उसके बाद इस साल मार्च महीने में सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है.
विपक्षी एकता के लिए हुई रैली- अनिता
अनिता सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''संजय सिंह होते तो और भी अच्छा प्रबंधन होता, आज भी प्रबंधन हुआ. उनके रहने पर अलग ही माहौल होता. वह नहीं हैं तो मैं हूं. हमने कोई चोरी नहीं की है कि जिस वजह से रैली कर रहे हैं. हम विपक्षी एकता के लिए एकजुट हुए हैं. और इस रैली को इतना मजबूत करेंगे कि मोदी जी को पीछे हटना पड़ेगा.
क्या आप नेताओं के जेल जाने से चुनाव प्रभावित होगा? इस सवाल पर अनिता सिंह ने कहा, 'जेल जाने से लोकसभा चुनाव प्रभावित नहीं होगा. इंडिया गठबंधन के 28 दल के लोग इकट्ठा हो रहे हैं तो हम मजबूत होंगे. हमलोग बीजेपी को हराकर ही छोड़ेंगे. बीजेपी 400 की बात छोड़ दें 200 भी जीत जाए तो बड़ी बात होगी.'
य़े भी पढ़ें- INDIA Bloc Rally: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा, 'CM केजरीवाल की गिरफ्तारी से गिर रहा BJP का ग्राफ'