Delhi News: दिल्ली मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ धमकी भरे संदेश लिखने के आरोपी अंकित गोयल (Ankit Goyal) का बयान आया है. अंकित गोयल का कहना है कि वह आम आदमी पार्टी (AAP) की विचारधारा को सपोर्ट करते हैं. अंकित गोयल ने मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए अपशब्दों के लिए माफी मांगी है. 


अंकित गोयल (33) एक सरकारी बैक में काम करते हैं. उन्होंने मेट्रो स्टेशन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे संदेश लिखे थे जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया. वीडियो के आधार पर पहचाने जाने के बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस आगे की जांच कर रही है. 






केजरीवाल से प्रभावित रहे हैं अंकित
अंकित गोयल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''मेरा लोकप्रिय होने का कोई इरादा नहीं है. मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं. एक सरकारी बैंक में मैनेजर के रूप में काम करता हूं. मैं केजरीवाल से प्रभावित रहा हूं क्योंकि वह आईआरएस थे. मैं आम आदमी पार्टी की विचारधारा का समर्थन करता हूं लेकिन मैं उस बात का  समर्थन नहीं करता हूं जो कैम्पेन और सीएम केजरीवाल की सरकार चलाने के बीच जो आ रहा है. मैं अपने अपशब्दों के लिए माफी मांगता हूं जो मैंने दिल्ली मेट्रो की दीवार पर लिखा.''


सीएम के बंगले की जगह विकास पर हो खर्च - आरोपी अंकित
आरोपी अंकित गोयल ने कहा, ''केजरीवाल के बंगले पर 45 करोड़ खर्च नहीं होना चाहिए था. उसे सड़कों, शिक्षा और दिल्ली के विकास पर खर्च करना चाहिए था. मैं किसी पार्टी के पीछे नहीं हूं और कोई पार्टी भी मेरे पीछे नहीं है.'' बता दें कि धमकी भरे संदेश की खबर बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था.


ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल का जिक्र कर पहली बार बोले CM अरविंद केजरीवाल, 'मैं चाहता हूं कि...'