Delhi News: आरामदायक और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली मेट्रो देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है. यही वजह है कि दिल्ली से एनसीआर के लिए रोजाना लगभग लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. लेकिन बीते कुछ महीनों से दिल्ली मेट्रो के कुछ वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यात्रियों के गैर जिम्मेदाराना हरकत के आधार पर अब दिल्ली मेट्रो के सफऱ पर सवाल भी उठाए जाते हैं. हाल ही का एक और वीडियो दिल्ली मेट्रो का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली मेट्रो की महिला कोच में  2 महिला यात्री किसी बात को लेकर आपस में ही भीड़ती नजर आ रही हैं. हालांकि अभी तक दिल्ली मेट्रो की तरफ से वायरल हो रहा है इस वीडियो को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है.


जब दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे दिल्ली मेट्रो की इस वीडियो में दो महिला यात्री आपस में किसी बात को लेकर झगड़ती हुई नजर आ रही हैं. इन महिला यात्रियों के बीच में  तू-तू मैं-मैं,आपत्तिजनक शब्दों के बाद एक दूसरे पर हमलावर जैसी स्थिति इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है. इस दौरान आसपास के कुछ यात्री काफी असहज होकर सीट छोड़कर दूसरे जगहों पर भी जाते हुए देखे जा रहे हैं. इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो के अंदर कुछ गैर जिम्मेदार यात्रियों द्वारा किए गए आपत्तिजनक हरकतों के वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस दिन और  दिल्ली के कौन सी लाइन के मेट्रो रूट की घटना है. 



Delhi: CM केजरीवाल का दावा- दिल्ली के प्रदूषण में आई 30% की कमी, आगे का भी बताया प्लान


जब इस मामले को लेकर DMRC से पूछने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इस मामले पर यह कहकर कुछ भी स्पष्ट टिप्पणी करने से मना कर दिया कि हमारी सिर्फ यही प्राथमिकता है कि दिल्ली मेट्रो द्वारा प्रत्येक यात्रियों को एक बेहतर मेट्रो सुविधा प्रदान की जाए. हालांकि इस दौरान मेट्रो यात्रियों की जिम्मेदारी होती है कि मेट्रो सफर के दौरान ऐसे किसी भी कार्य को ना करें जिससे मेट्रो में मौजूद दूसरे यात्रियों को परेशानी हो.


सादे वर्दी में तैनात सुरक्षाकर्मी
बीते दिनों दिल्ली मेट्रो में हुए आपत्तिजनक हरकतों के बाद दिल्ली मेट्रो की यात्रा पर सवाल उठने लगे थे जिसके बाद डीएमआरसी ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे मेट्रो यात्रियों को हिदायत दी थी. इसके अलावा सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और फ्लाइंग स्क्वायड से मेट्रो कोच पर नजर रखने जैसे सख्त निर्णय भी लिए गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की अनेक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिसमें लोग दिल्ली मेट्रो को जंग का मैदान बता रहे हैं.