DDA Anti-Encroachment Drive In Mehrauli: दिल्ली (Delhi) के महरौली में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी है. इस दौरान अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर हंगामा भी हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है, "हमने उन्हें एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा था, तब तक स्थगन आदेश आ जाएगा. हमने स्थगन आदेश के लिए आवेदन किया था. यह गुंडागर्दी है. लेकिन वे इंतजार करने को तैयार नहीं हैं."


इससे पहले महरौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रविवार को भी माहौल बिगड़ गया था, जब स्थानीय लोगों की डीडीए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई. ऐसी भी खबरें आईं कि दिल्ली पुलिस ने स्थिति को सामान्य करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, लेकिन अधिकारी ने इससे इनकार किया.



महिलाओं पर लगा ये आरोप


महरौली इलाके में डीडीए के अतिक्रमण विरोधी अभियान का रविवार को तीसरा दिन था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस का आरोप था कि स्थानीय महिलाओं ने उन पर पथराव किया, हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने कहा, "उन्होंने हम पर मिर्च पाउडर भी फेंका. हमने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है." स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब मकान बनाए गए थे, तब अधिकारियों ने दखलंदाजी की थी और अब प्रशासन पूरी ताकत के साथ उनके घरों को गिराने के लिए आया है. आम आदमी पार्टी ने डीडीए से अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने का आग्रह किया है. 


कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल को घेरा


वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि जब पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, तो गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण महरौली में झोपड़ियों और फ्लैटों को व्यापक रूप से गिरा रहा है. अनिल चौधरी ने कहा कि वैकल्पिक आवास प्रदान किए बिना जेजे क्लस्टर और फ्लैटों को ध्वस्त करना अमानवीय और नाजायज है.


ये भी पढ़ें- Delhi: BJP विधायक ओम प्रकाश शर्मा के ऑफिस में हुई तीसरी बार चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस