दिल्ली में एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, 6 साल तक दिल्ली में रही महिला को वापस भेजा बांग्लादेश
Delhi News: दिल्ली एंटी नारकोटिक्स सेल ने महिला पहचान सोनाली शेख के रूप में की थी. विदेशी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप में अफसरों ने उसे डिपोर्ट करने का फैसला लिया.
Delhi Latest News: दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने शुक्रवार (26 दिसंबर) को अवैध बांग्लादेशी महिला को डिपोर्ट करने की कार्रवाई की. दरअसल, दिल्ली में अवैध रूप रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की तालशी के दौरान 28 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया था.
एंटी नारकोटिक्स सेल ने महिला पहचान सोनाली शेख के रूप में की थी. वह पिछले 6 सालों से भारत में अवैध तरीके से रह रही थी, जिससे विदेशी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा था. इन्हीं प्रावधानों के तहत एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने महिला को हिरासत में लेने केबाद वापस बांग्लादेश भेज दिया.
3 दिन पहले 11 हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (24 दिसंबर) को फेक पहचान पत्र और डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें 5 बांग्लोदशी और 6 स्थानीय लोग शामिल थे. ये लोग अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी डॉक्यूमेंट्स जैसे- वोटर ID और आधार कार्ड मुहैया कराकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बसाते थे.
दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियों ने एलजी विनय सक्सेना के आदेश पर 21 दिसंबर को 175 बांग्लादेशियों को हिरासत में था.
LG ने दिए थे कार्रवाई के आदेश
दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में रहने वाले इन बांग्लादेशियों को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये गैर कानूनी तरीके से यह रह रहे हैं. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं, उनकी पहचान कर और उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आउटर जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की थी. इनके दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के दौरान इनके दस्तावेज संदिग्ध पाए गए. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: मनमोहन सिंह को 'भारत' रत्न देने की मांग का संजय सिंह ने किया समर्थन, केंद्र से की ये अपील