Drug Peddler Arrest in Delhi: साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. इस मामले में पुलिस ने अफ्रीकी मूल के किंगपिन की गिरफ्तारी के साथ फाइन क्वालिटी की 1.321 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 07 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, वेइंग मशीन और 11900 रुपये कैश भी बरामद किया है.


डीसीपी राजेश देव ने बताया कि साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज इंस्पेक्टर विष्णु दत्त को जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनकी टीम लगातार नशे के कारोबारियों की धर-पकड़ में जुटी हुई थी. इसी क्रम में इंस्पेक्टर दत्त की टीम ने बीते 15 जून को सन लाइट कॉलोनी थाना इलाके के हरि नगर आश्रम एरिया में छापेमारी कर दो अफ्रीकी ड्रग पेडलरों को पकड़ा था, जिनके कब्जे से 386 ग्राम फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की गई थी.


इसके बाद सन लाइट कॉलोनी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने सोर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन पुलिस टीम लगातार छानबीन में लगी रही. आखिरकार पुलिस एक अफ्रीकी संदिग्ध की पहचान करने में कामयाब हुई जो इस पूरे ड्रग्स सप्लाई चेन का किंगपिन है.


हरि नगर आश्रम इलाके से पकड़ा गया आरोपी 


संदिग्ध किंगपिन का पता चलते ही इंस्पेक्ट विष्णु दत्त के नेतृत्व वाली एसआई नागेंद्र, सत्यनारायण, एएसआई सुधीर, हेड कॉन्स्टेबल करमवीर के साथ अन्य लोगों की टीम ने मिले सुरागों और उसकी पहचान के आधार पर उस पर टेक्निकल सर्विलांस लगाया साथ ही सूत्रों को भी सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस को हरी नगर आश्रम इलाके में उसके ठिकाने का पता चल गया, जिसके बाद इंस्पेक्टर विष्णु दत्त तुरंत ही अपनी टीम के साथ अफ्रीकी किंगपिन के ठिकाने पर पहुंचे जहां उन्होंने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.


संदिग्ध किंगपिन की पहचान आइवरी कॉस्ट के रहने वाले Gnahore Serge Pacome के रूप में हुई. फ्लैट की तलाशी करने पर 1.321 किलो फाइन क्वालिटी की कोकीन, 07 मोबाइल फोन जिनके माध्यम से वो ड्रग पेडलरों से सम्पर्क करता था, वेइंग मशीन, 11900 रुपये कैश और एक स्कूटी बरामद की गई.


पुलिस पूरे सिंडिकेट के खुलासे में जुटी


पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि वो मार्च 2022 में छह महीने के वीजा पर इंडिया आया था. यहां आने के बाद वो नशे के कारोबार में लिप्त हो गया. इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस और 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विदेशी आरोपी को रिमांड पर लेकर नशे के कारोबार में उसके आगे और पीछे के लिंक का पता कर इस पूरे सिंडिकेट के खुलासे की कोशिश में जुटी हुई है.


ये भी पढ़े: आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित, अब होगा ये पता