ABP Shikhar Sammelan: विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर गुरुवार को एबीपी शिखर सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम सवालों के जवाब दिए तो साथ ही ताहिर हुसैन मामले में कांग्रेस और आप को घेरा. दिल्ली दंगा मामले में गिरफ्तार ताहिर हुसैन को चुनाव प्रचार के लिए कस्टडी पैरोल मिल गई है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ''दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन पैरोल पर जेल से बाहर आ गए हैं. क्या कांग्रेस के लोगों ने एक बात भी ताहिर को लेकर कही. आप के नेताओं ने भी अभी तक कुछ नहीं बोला, क्यों?"
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ''ये लोग किस तरह की राजनीति करते हैं. क्या आप दिल्ली को वापस दंगों में देखना चाहते हैं? राहुल गांधी और केजरीवाल वहीं लोग हैं जो 'देश के टुकड़े' होने का नारा लगाने वालों के साथ खड़े हो गए. 'टुकड़े टुकड़े गैंग' को टिकट दी. यही नहीं 'देश का नामों निशान मिटाने' की बात करने वालों के साथ खड़े हो गए.''
स्कूलों को बम की धमकी पर यह बोले अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे सीएम आतिशी पर हमला करते हुए कहा, ''संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की सजा माफ कराने के लिए सीएम आतिशी के माता-पिता और उनका एनजीओ सहयोग करता है. दिल्ली के बच्चों को नए स्कूल तो मिले नहीं लेकिन प्राइवेट स्कूलों को बंद कराने के लिए बम की धमकी का भ्रम फैलाया गया. लोगों को अपनी फ्लाइट, ट्रेन और ऑफिस छोड़कर अपने बच्चों को लेने स्कूल आना पड़ा. उनमें मैं भी शामिल हूं. भय और भ्रम की राजनीति क्यों करनी. दिल्ली वालों की जहन में आतंक क्यों फैलाना है.''
केजरीवाल के आरोपों पर अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया
आप यह आरोप लगाती है कि बीजेपी और कांग्रेस चुनाव में मिली हुई है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ''अगर अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार पर कोई कुछ कहे तो इनको लगता है कि सारे इकट्ठे हो गए. मेरा सवाल अरविंद केजरीवाल जी से है कि लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक में कांग्रेस का बटन दबाया या नोटा का, राहुल गांधी से सवाल है कि नई दिल्ली सीट पर आपने और सोनिया गांधी जी ने आप का बटन दबाया या नोटा का दबाया, यह जवाब दें.''
ये भी पढ़ें- Shikhar Sammelan Delhi: 'मैं काम करता हूं BJP वाले...', एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल बोले