(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Results: दिल्ली में जामिया की RCA कोचिंग के अलावा और कहां-कहां फ्री में करवाई जाती है UPSC की तौयारी? यहां देखें लिस्ट
UPSC Free Coaching: दिल्ली में जामिया की आरसीए अकेला कोचिंग संस्थान नहीं है जो फ्री में यूपीएससी की तौयारी करवाती है. राजधानी में कई कोचिंग संस्थान हैं जो यूपीएससी की फ्री में तौयारी करवाते हैं.
UPSC Free Coaching In Delhi: जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रिय विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी चर्चा में है, क्योंकि (आरसीए) में कोचिंग और प्रशिक्षण पाने वालों में से 23 उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा 2021 में कामयाब हुए हैं. जबकि पहली रैंक हासिल करने वाली श्रुति शर्मा जामिया यूनिवर्सिटी के RCA कोचिंग की छात्रा हैं. आपको बता दें कि आरसीए में छात्रो को फ्री में कोचिंग दी जाती है.
दिल्ली में सिर्फ जामिया की आरसीए एक अकेला कोचिंग संस्थान नहीं है जो फ्री में यूपीएससी की तौयारी करवाती है. इसके अलावा भी राजधानी में कई कोचिंग संस्थान हैं जो यूपीएससी की फ्री में तौयारी करवाते हैं. आइए जानते हैं कि ये कोचिंग कौन सी हैं और दिल्ली में कहां स्थित हैं.
ये है फ्री कोचिंग संस्थानों की लिस्ट
दिल्ली के आरके पुरम इंस्टीट्यूशनल एरिया सेक्टर-4 में जन कल्याण शिक्षा समिति संकल्प भवन है जो यूपीएससी की प्री और मेन्स की फ्री में कोचिंग करवाती है. इसके अलावा यूपीएससी और एसपीएससी करियर प्लस एजुकेशनल सोसायटी है जो कमर्शियल कांप्लेक्स, मुखर्जी नगर में 301/ए-37, 38, 39 अंसल बिल्डिंग में स्थित है. यहां भी छात्रों को फ्री में यूपीएससी की प्री और मेन्स की कोचिंग करवाई जाती है.
वहीं इसके अलावा मुखर्जी नगर में दीक्षांत शिक्षा केंद्र 301-303, ए-31-34 जैन हाउस एक्सटेंशन कमर्शियल सेंटर है. इस संस्थान में यूपीएससी के लिए छात्रों को तौयार किया जाता है, जिसके लिए छात्रों से फीस नहीं ली जाती. जबकि आईईएस अकादमी प्रा.लि. है जो दिल्ली के जिया सराय, आईआईटी, हौज खास में स्थित है. यहां भी छात्रों को फ्री में यूपीएससी की प्री और मेन्स की कोचिंग करवाई जाती है.
RCA में दी जाती है फ्री कोचिंग
गौरतलब है कि जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग (आरसीए) वंचित तबके के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण देती है. सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक रेजिडेंशियल कोचिंग एक है. यहां हर साल टेस्ट के जरिए 200 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है और इन्हीं को प्रशिक्षण दिया जाता है.