(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में महंगे पेट्रोल-डीजल का साइड इफेक्ट: DPDA के अध्यक्ष ने कहा- हमारी सेल आधी हो गई, केजरीवाल सरकार VAT कम करे
दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने केजरीवाल सरकार से अपील की है कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा VAT कम किया जाए ताकि उनकी सेल अन्य राज्यों में ना जाए.
दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल महंगा बेचा जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. अपने पत्र में एसोसिएशन ने सवाल उठाए हैं कि आखिर राजधानी दिल्ली में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल 9 रुपये लीटर महंगा और डीजल 3 रुपये लीटर महंगा क्यों बिक रहा है.
दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा हमारी सेल आधी हो गई है
दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण का कहना है कि, “ हमारी सेल आधी हो गई है. दिल्ली बहुत छोटी जगह है कोई भी आदमी आसानी से 15 किलोमीटर जाकर गुड़गांव या नोएडा से तेल भरवा लेगा. हमें बहुत भारी नुकसान होना शुरू हो गया है.”
हमारी सेल आधी हो गई है। दिल्ली बहुत छोटी जगह है, कोई भी आदमी आसानी से 15 किलोमीटर जाकर गुडगांव या नोएडा से तेल भरवा लेगा। हमें बहुत भारी नुकसान होना शुरू हो गया है: अनुराग नारायण, दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष pic.twitter.com/ssk9nXIs1l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2021
केजरीवाल सरकार को दिल्ली में सबसे ज्यादा VAT कम करना चाहिए
अनुराग नारायण आगे कहते हैं कि, “ हम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध करना चाहते हैं कि आप बाकी जगह भी चुनाव लड़ने जा रही है तो दिल्ली में सबसे ज्यादा VAT कम करके दिल्ली का उदाहरण दें. इससे हमारी सेल दूसरे राज्यों में नहीं जाएगी.”
हम अरविंद केजरीवाल से अनुरोध करना चाहते हैं कि आप बाकी जगह भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो दिल्ली में सबसे ज़्यादा VAT कम करके दिल्ली का उदाहरण दें। इससे हमारी सेल दूसरे राज्यों में नहीं जाएगी: अनुराग नारायण, अध्यक्ष, दिल्ली-पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2021
VAT के चलते पिछले कुछ सालों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
एसोसिएशन का कहना है कि पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल इतना महंगा नहीं था लेकिन VAT के चलते पिछले कुछ सालों में कीमतें आसमान छू रही हैं. एसोसिएशन ने चिंता जाहिर करते हुए .ये भी कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम की वजह से इसकी स्मगलिंग होने लगेगी.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस भी दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़कों पर है और प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार को भी पंजाब सरकार के मॉडल पर फौरन पेट्रोल पर कम से कम 10 रुपये और डीजल पर 5 रुपये कम करने चाहिए.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार