Delhi News: दिल्ली में घर बैठे ही बिजली सब्सिडी के लिए एप के जरिए होगा आवेदन, उपभोक्ता जुलाई से करेंगे रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को साफ कह दिया है कि अब जिसे बिजली की सब्सिडी चाहिए उससे जानकारी देनी होगी. इसके लिए अब एप या फिर वेबसाइट के जरिए आवेदन होगा.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हाल ही में बिजली सब्सिडी को लेकर कहा था कि जिसे अब सब्सिडी चाहिए उसे बताना होगा. दिल्ली सरकार की स्वैच्छिक सब्सिडी योजना के लिए अब बिजली विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. इसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर सब्सिडी जारी रखने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब घर बैठे ही दिल्ली के बिजली उपभोक्ता मोबाइल एप या फिर वेबसाइट के जरिए सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार साल 2022 एक अक्टूबर से बिजली सब्सिडी को स्वैच्छिक करने जा रही है. इस दौरान दिल्ली की कैबिनेट ने फैसला किया है कि अब मांगने वालों को ही बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी, अगर कोई चाहता है तो सब्सिडी छोड़ भी सकता है. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनियों की ऊर्जा विभाग के अधिकारियों साथ बैठक हुई. इस बैठक में बिलिंग व्यवस्था में बदलाव को लेकर चर्चा हुई है और अगले सप्ताह तक इस पर रिपोर्ट मांगी गई है.
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बिजली सब्सिडी पर आवेदन करने के लिए सभी व्यवस्था जून के अंत तक पूरा करेंगी. अधिकारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति कंपनी अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट दे देंगी और फिर उसके बाद हमारी कोशिश होगी कि हम जून तक सब्सिडी के लिए आवेदन की सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. इसके बाद फिर जुलाई से उपभोक्ताओं के लिए आवेदन के लिए विंडो खोल दी जाएगी.