Ariba Khan News: दिल्ली की चर्चित ओखला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है. पार्टी ने पूर्व विधायक आसिफ खान की बेटी अरीबा खान को टिकट देने का फैसला लिया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. इस समय अरीबा खान वार्ड पार्षद हैं. वो बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की भतीजी हैं.
इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस इशरत जहां को टिकट दे सकती है. इशरत जहां ओखला सीट से विधायक रह चुके परवेज हाशमी की बहू हैं. वो दिल्ली दंगों में भी आरोपी हैं और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
अमानतुल्लाह खान और मनीष चौधरी से होगा मुकाबला
अरीबा खान का ओखला सीट पर मुकाबला आप के दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान से होगा. बीजेपी ने यहां से मनीष चौधरी को टिकट दिया है. एआईएमआईएम भी इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को टिकट दिया है.
क्या रहा है ओखला सीट का रिकॉर्ड?
2020 के चुनाव में अमानतुल्लाह खान को 130,367 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्म सिंह को 58,540 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी को मात्र 5,123 वोट मिले.
आसिफ मोहम्मद खान कई बार बने विधायक
2015 में भी अमानतुल्लाह खान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. तब खान को 104,271, ब्रह्म सिंह को 39,739 और आसिफ मोहम्मद खान को 20,135 वोट मिले थे. 2013 के चुनाव में आसिफ मोहम्मद खान ने जीत दर्ज की थी. 2009 के उप-चुनाव में आसिफ मोहम्मद खान आरजेडी के टिकट पर लड़े और जीत दर्ज की. इससे पहले 1993, 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस के टिकट पर परवेज हाशमी ने जीत दर्ज की.
ओखला क्षेत्र की कुल आबादी में मुस्लिमों की संख्या 55 प्रतिशत है. इस लिहाज से यहां का सियासी माहौल हमेशा से मुस्लिम प्रत्याशियों के अनुकूल रहा है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास कितनी संपत्ति? हलफनामे से हुआ खुलासा