MCD Mayor: आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) बुधवार को दिल्ली की नयी महापौर बनीं.  शैली ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रेखा गुप्ता ( (Rekha Gupta)) को 34 मतों के अंतर से हराया. स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसफ अली (Aruna Asaf Ali ) वर्ष 1958 में दिल्ली नगर निगम (MCD) की पहली महिला महापौर बनी थीं. उनके नाम पर ही सदन कक्ष (जिसमें महापौर का चुनाव हुआ) का नाम 'अरुणा आसफ अली सभागार' रखा गया.


दिल्ली नगर निगम 1958 में बना


दिल्ली को चौथे प्रयास में महापौर मिला क्योंकि मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार दिए जाने को लेकर हो रहे हंगामे के बीच पूर्व में चुनाव बाधित हो गया था. पिछले हफ्ते, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शीर्ष अदालत के आदेश के बाद महापौर का चुनाव कराने के लिए दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी. दिल्ली नगर निगम, अप्रैल 1958 में अस्तित्व में आया था. हालांकि, वर्ष 1860 के दशक में ही पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक टाउन हॉल से इसकी शुरूआत हुई थी और अप्रैल 2010 में इसे सिविक सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया था.


एक अप्रैल को फिर होगा मेयर का चुनाव


बता दें एमसीडी के चुनावों के बाद हुए हुई तीन बैठकों में हगांमें के चलते मेयर चुनाव नहीं हो पाया था. इसकी वजह से पहले साल के मेयर का कार्यकाल कम हो गया है. दरअसल एमसीडी एक्ट के अनुसार दिल्ली नगर निगम का साल अप्रैल महीने के पहले दिन से शुरू होता है. इस तरह अगले साल 31 मार्च को साल समाप्त हो जाता है. इस लिहाज से 22 फरवरी को शैली ओबेरॉय मेयर चुनी गई हैं, जिनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा. इस तरह से वो सिर्फ 38 दिनों तक ही मेयर पद पर रहकर काम-काम कर सकेंगी. इसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा.


Watch: स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान MCD सदन में भारी हंगामा, पार्षदों ने एक दूसरे पर फेंकी पानी की बोतलें, सामने आया वीडियो