Aam Aadmi Party News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. वहीं इसको लेकर बुधवार (16 अक्टूबर) आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'जनसंपर्क अभियान' की शुरुआत की. इस दौरान आम आदमी पार्टी मुख्यालय में पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी का प्लान भी बताया.


अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं जेल से आया, उसके बाद जनता के मन में कई तरह के सवाल हैं, अब इन सवालों के जवाब में मैंने जनता के नाम चिट्ठी लिखी है, जिसे लेकर हमारे कार्यकर्ता 29 अक्टूबर तक घर-घर जाएंगे."


 






'काम रोकने में सफल नहीं हुए तो किया गिरफ्तार'
भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब में हमारी जीत के बाद उन्हें लगने लगा कि इनकी दुकान बंद हो जाएगी. दस साल में LG के जरिए हमारे काम रोकने की पूरी कोशिश हुई. जब काम रोकने में भी पूरी तरह से सफल नहीं हुए तो मुझे गिरफ्तार कर लिया और यह कोशिश की कि जेल से मैं सही सलामत न निकल पाऊं. मेरी इन्सुलिन रोकी गई. मैं जेल में था तो कई काम रोके गए. जेल से निकलते ही अब मैंने धड़ाधड़ सब काम कराने शुरू लिए. सभी काम अब धीरे धीरे शुरू हो रहे हैं." 


'हमें नहीं जीते तो ये दिल्ली को बर्बाद कर देंगे'
पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "अब इन्होंने प्लान बनाया है कि किसी भी तरह से दिल्ली की सत्ता हासिल करो और दिल्ली के काम बंद करो. अब आपके हाथ में है. अगर इन्हें आपने जीताया तो ये सभी काम रोक देंगे. सबसे पहले फ्री बिजली बंद करेंगे, ताकि गुजरात की जनता इनसे न पूछे कि हमें क्यों नहीं दे रहे फ्री बिजली. अगर इन्हें वोट दिया तो फिर से दस दस घंटा पावर कट होगा, दिल्ली के स्कूलों अस्पतालों को बर्बाद करेंगे, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे, महिलाओं का फ्री सफर बंद हो जाएगा."


ये भी पढ़ें


दिल्ली मेट्रो के एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के निर्माण की बाधा होगी दूर, लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा