Delhi News: दिल्ली MCD चुनाव टलने पर AAP का बीजेपी पर हमला, कहा- केंद्र के दवाब में है चुनाव आयोग
दिल्ली एमसीडी चुनाव टलने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र के दवाब में चुनाव आयोग है और ये लोकतंत्र के अंत की शुरुआत है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव टलने पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए हैं. आप विधायक आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी ने डर कर एमसीडी चुनाव को रद्द किया है तो अगर कल BJP किसी राज्य का चुनाव हार रही होगी तो ये उस राज्य का चुनाव भी रद्द कर देगी. हार के डर से चुनाव स्थगित करना एक गलत प्रथा है.
आप विधायक ने कहा कि यह लोकतंत्र के अंत की शुरुआत है. इसलिए बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने से भी कोई गुरेज नहीं कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को जेल में डालने की भी धमकी दी है.
Delhi MCD Election: MCD चुनाव के लिए आप करेगी बीजेपी मुख्यालय का घेराव, आज होगा प्रदर्शन
इसके साथ ही एमसीडी चुनाव टलने पर आप ने सड़क पर उतरकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध भी किया. इस दौरान दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी को एकीकरण करना तो ये बहाना है बीजेपी असल में इस चुनाव से भाग रही है. अगर BJP के कर्म अच्छे होते तो इन्हें चुनाव से डर कर भागना नहीं पड़ता. मोदी सरकार ने दिल्ली के इलेक्शन कमिश्नर को डरा धमका कर एमसीडी के चुनाव टाल दिए हैं.
वहीं आप नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि जब बीजेपी का एमसीडी में अपने 15 साल के बुरे कामों का नतीजा देखने का समय आया तो उसके पेट में दर्द शुरू हो गया है. इसीलिए बीजेपी ने हार के डर से एमसीडी चुनाव टालने के लिए तिकड़मबाजी लगानी शुरू कर दी है. हालांकि बीजेपी की इस चाल से एमसीडी के चुनावी नतीजों में कोई फर्क नहीं आने वाला है.