पैसे बांटने के आरोप के बाद अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'प्रवेश वर्मा को अब BJP...'
Arvind Kejriwal News: आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पैसे बांटने का आरोप लगाता हुए प्रवेश वर्मा को घेरा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को सीएम फेस घोषित करने जा रही है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर हमला बोला है. उन्होंने खुलेआम वोट खरीदने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा को सीएम चेहरा बनाए जाने का दावा भी किया.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने एक्स पर कई पोस्ट किए. उन्होंने लिखा, ''ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना. ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज आप जैसे देशद्रोही बेटे पर शर्म आ रही होगी.''
आप रोज इनके घर कल से पैसे लेने जाइए- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने एक दूसरे पोस्ट में कहा, ''ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी. आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें. दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज़ इनके घर कल से पैसे लेने जाइए.''
ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं- केजरीवाल
AAP संयोजक ने ये भी कहा, ''ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं. इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी. पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे. मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं. हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट ख़रीद रहे हैं. एक वोट के 1100 दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे.''
ये भी पढ़ें:
'AAP को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं', दिल्ली के पूर्व CM के आरोपों पर मनोज तिवारी का पलटवार