Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल भेजने को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि वो मैदान छोड़कर भागने वालों में से नहीं हैं. सीएम ने ये भी दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अगर उन्हें जेल में रखा गया तो उनकी आम आदमी पार्टी पूरी 70 सीट जीतने में कामयाब होगी.


इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान सीएम केजरीवाल से जब पूछा गया कि दिल्ली में 8 महीने में विधानसभा के चुनाव होने हैं और अगर आप इस दौरान जेल में रहते हैं तो क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा, ''अगर इन्होंने मुझे दिल्ली चुनाव के दौरान जेल में रखा तो बिना प्रचार की 70 की 70 सीटें आ जाएंगी. इनको (बीजेपी) को एक भी सीट नहीं मिलेगी.''


जनता बहुत ही सयानी है-सीएम केजरीवाल


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''जनता देख रही है. जनता बहुत ही सयानी है. जब मैं जेल से बाहर निकला हूं, लोगों में इतना गुस्सा है कि वो कह रहे हैं कि ये ऐसे ही किसी को भी पकड़कर जेल में डाले देंगे? नैतिकता के सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये कौन सी नैतिक जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री अभूतपूर्व मैंडेट लेकर जीत गया और उसे जेल में डालकर उसकी सरकार गिराना चाहते हैं. मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं. तो मुझे संघर्ष करना चाहिए, मैदान छोड़कर भागना नहीं चाहिए. मैंदान छोड़कर कायर भागते हैं. अरविंद केजरीवाल नहीं भागता''. 


जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिले- सीएम केजरीवाल


एंटी करप्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैं जब एंटी करप्शन एक्टिविस्ट था तो उस समय भी कहता था कि जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिले. ये नहीं कहता था कि एफआईआर दर्ज करो और जेल में बंद कर दो. तब ये पीएमएलए का कानून नहीं था, उस समय एंटी करप्शन लॉ था, जो कहता था कि जांच होगी मुकदमा चलेगा और जो दोषी होंगे उन्हें सजा होगी. मैं कहता हूं मुकदमा जल्दी चलाओ, जांच जल्दी पूरी करो. 


मुझे 20 साल जेल में रखोगे क्या?- सीएम केजरीवाल


उन्होंने कहा, ''ये केस इतना बड़ा है कि 400 इसमें गवाह हैं. 76 हजार पेज का एविडेंस है. ये तो 20 साल चलने वाला केस है. तो मुझे 20 साल जेल में रखेंगे क्या? अगर  दोषी होते हैं, जितनी सजा कानून में लिखी है, उससे डबल सजा मुझे दे दो. सुप्रीम कोर्ट कानून नहीं बदल सकता है. भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''मेरा भविष्य महत्वपूर्ण नहीं. देश का भविष्य महत्वपूर्ण है. ये ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. देश का भविष्य बहुत उज्जवल है.'' 


ये भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia: कार्यवाहक वाइस चांसलर की नियुक्ति का मामला, हाई कोर्ट ने जामिया को भेजा नोटिस