Arvind Kejriwal On Amanatullah Khan: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को भी जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान अभी भी जेल में हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें भी जल्द न्याय मिले.


दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने 2 सितंबर को उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. यह छापेमारी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत की गई थी.






सत्येंद्र जैन की जमानत पर क्या बोले केजरीवाल?


इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज़्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. इनका कसूर क्या था? इनके यहाँ कई कई बार रेड हुई. एक पैसा भी नहीं मिला. 


उन्होंने आगे लिखा, ''इनका क़सूर सिर्फ़ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाये और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया. मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के लिए और ग़रीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन भगवान हमारे साथ है. आज ये भी रिहा हो गए.''


सत्येंद्र जैन को मिली जमानत


बता दें कि दिल्ली की राउज एवेंन्यू कोर्ट ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को AAP नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत मिल गई है. कोर्ट ने सुनवाई में देरी और लंबे वक्त तक जेल में रहने का हवाला देते हुए जमानत दी. अदालत ने 50 हजार रुपये के जमानत बॉण्ड भरने और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर राहत देने का फैसला सुनाया. 


कोर्ट ने कहा कि आरोपी राहत के लिए पात्र है. सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई, 2022 को उनसे कथित तौर पर जुड़ी चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. 


ये भी पढ़ें:


दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत, कोर्ट में रोने लगीं पत्नी, भारत से बाहर यात्रा करने पर रोक