Arvind Kejriwal Padyatra: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (3 नवंबर) को पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन से अपनी ‘पदयात्रा’ फिर से शुरू कर दी है. इस दौरान वो जनता से मिल रहे हैं. ये पदयात्रा का दूसरा फेज है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने राजौरी गार्डन में जन संबोधन के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिजली समेत कई मसलों को लेकर बीजेपी को घेरा.


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज 24 घंटे बिजली आती है तो उत्तर प्रदेश वाले भी अपने नेताओं को कहते हैं कि अभी तुम क्यों नहीं करते. बीजेपी के लोग काम बंद करना चाहते हैं, इसलिए इनको सत्ता चाहिए. इनको सत्ता इसलिए नहीं चाहिए कि आपके लिए कुछ करना चाहते हैं.''


मुझे जेल में डालकर दिल्ली के काम रोके- अरविंद केजरीवाल


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''पहले इन्होंने अपने लोगों के जरिए काम रोके लेकिन मैने आपका एक काम भी रुकने नहीं दिया. उसके बाद इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया. जेल में डालकर उन्होंने काम रोके. अब मै जेल से बाहर आ गया हूं. आपके सारे रुके हुए काम करवाने शुरू कर दिया.''


आपके सारे काम होंगे- अरविंद केजरीवाल


उन्होंने कहा, ''पूरे दिल्ली के अंदर जहां-जहां सड़कें टूटी हुई थी, उसे बनवाने का काम शुरू कर दिया. जहां-जहां सीवर ओवरफ्लो कर रहे थे, वहां पर  सीवर को ठीक करने का काम चालू कर दिया. जहां पानी गंदा आ रहा था, मैं खुद मॉनिटर करवा रहा हूं. थोड़े दिन के अंदर एक-एक गली एक-एक मोहल्ला जहां गंदा पानी आ रहा है, वो ठीक हो जाएगा. चिंता मत करो, आपके सारे काम होंगे. 
आप को बढ़े हुए पानी के बिल जमा नहीं करने हैं. मुख्यमंत्री बनते ही सारे बिल माफ कर दूंगा. 


इससे पहले AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिसंबर तक चलने वाली पदयात्रा का मकसद हर दिल्लीवासी को ये बताना है कि कैसे बीजेपी ने साजिश कर दिल्ली के हर काम रोके, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक भी काम रुकने नहीं दिया.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में छठ घाट पर गरमाई राजनीति, CM आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- 'घाट का निर्माण रुकवाना...'