Arvind Kejriwal To Vacate CM Residence: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे. पार्टी ने शनिवार (28 सितंबर) को बताया कि पूर्व सीएम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के आसपास आवास की तलाश कर रहे हैं, जहां से वह विधायक भी हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 'आप' की ओर से कहा गया है कि उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के पास एक नए पते की गहन तलाश जारी है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही सीएम आवास छोड़ देंगे और उनके लिए नए घर की तलाश तेज कर दी गई है.''
नई दिल्ली के आसपास रहने को प्राथमिकता
आप ने एक बयान में कहा, ''अरविंद केजरीवाल लोगों से जुड़े रहने के लिए नई दिल्ली के आसपास रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जहां से वह विधायक हैं. कई विधायक, पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग आप प्रमुख को अपने घर देने की पेशकश कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक ऐसी संपत्ति की तलाश में हैं जो विवाद मुक्त हो और वहां रहने में कोई समस्या न हो."
17 सितंबर को केजरीवाल ने CM पद से दिया इस्तीफा
बता दें कि आबकारी नीति के मामले में तिहाड़ जेल से रिहा किए जाने के कुछ दिन बाद 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आप विधायकों की सहमति से आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया.
केजरीवाल ने अपने इस्तीफे को लेकर ऐलान के दौरान ये भी कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी लौटेंगे, जब उन्हें फरवरी 2025 में होने वाले संभावित विधानसभा चुनावों में नए सिरे से जनादेश और दिल्ली के लोगों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट मिलेगा.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा इस पद का उत्तराधिकारी नामित किए जाने के बाद आतिशी ने 22 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. केजरीवाल के प्रति इमोशनल भाव दिखाते हुए आतिशी ने उनकी सीएम कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखी और कहा, 'यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है.''
ये भी पढ़ें:
Delhi: वायु प्रदूषण से निपटने लाया गया विंटर एक्शन प्लान, इस नियम का पालन ना करने पर होगी कार्रवाई