Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. इससे पहले दिल्ली की सियासीगर्मियां तेज होने लगी हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने बीजेपी ताजा हमला किया है. केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर लोगों के वोट काटने का आरोप लगाया. साथ भी हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को भी साजिश करार दिया है. एक्स पर किए गए पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में बहुत बड़ा खुलासा करने की भी बात कही है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई. बीजेपी ने हजारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्जी डाली. जल्द इस पर बहुत बड़ा खुलासा करूंगा. क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते? बीजेपी वालों, दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे."
महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत
हालांकि, अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट के बाद फिलहाल बीजेपी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने जहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बाद हरियाणा में अपनी जीत सुनिश्चित की, वहीं महाराष्ट्र में भी पार्टी ने महा विकास अघाड़ी के मजूबत बताए जाने वाले गठबंधन को भी मात देने में कामयाब रही.
गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली की 63 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी को केवल 7 सीटों पर कामयाबी मिली थी. हालांकि, इसके बाद अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले का आरोप लगा और जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया था.